करधनी (जयपुर). करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराब तस्करों से एक ट्रक 22 पेटी शराब कार्टन के साथ 2 आरोपियों को पकड़ा है. जयपुर पश्चिम डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि अवैध तस्करी के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए सभी थानाधिकारी को निर्देशित किया गया था. जिसके तहत करधनी पुलिस ने कार्रवाई में अवैध शराब से भरे एक ट्रक सहित 2 तस्करों को दबोचा है.
एडीसीपी रामसिंह शेखावत झोटवाड़ा एसीपी हरिशंकर शर्मा के निर्देशन में करधनी थानाधिकारी राजेश बाफना के सुपर विजन में टीम गठित की गई. थानाधिकारी ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना पर गठित टीम ने मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे हरमाड़ा की तरफ से आ रहे एक ट्रक करधनी थाना क्षेत्र के खोराबिसल में रुकवाया गया. जब ड्राइवर से पूछताछ की गई तो संतुष्ट जवाब नहीं दे पाया. थानाधिकारी व टीम ने ट्रक की तलाशी ली तो सब्जियों के प्लास्टिक के कार्टनों के बीच अवैध रूप से शराब की पेटियां मिलीं. ट्रक को जप्त करके करधनी थाने में खड़ा करवाया गया है.
पढ़ें:नागौर: न्यायालय ने डोडा-पोस्त तस्करी के आरोपी को पुलिस रिमांड पर दिया
वहीं थानाधिकारी ने ड्राइवर से पूछताछ में बताया कि वह माल की सप्लाई गुजरात करने वाला था लेकिन ड्राइवर कहां से माल भरकर ला रहा था इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. आरोपी ट्रक ड्राइवर विजय सिंह निवासी टालनपुर जिला मेड़ता नागोर अमित सिंह निवासी सामोढियाल राज्य गुजरात को गिरफ्तार किया गया. थानाधिकारी ने न्यायालय में पेश कर आरोपियों का पुलिस रिमांड मांगा गया. अवैध शराब में बरामद करीब 900 देशी पव्वे व 12 बोतल शराब की मिली.