दूदू (जयपुर). जिले के दूदू में नेशनल हाईवे पर सक्रिय आपराधिक गिरोह टैंकरों से पेट्रोलियम पदार्थ, खाद्य तेल, दूध, क्रूड खाद्य तेल और अन्य केमिकल की संगठित रूप से लगाताार चोरी और तस्करी कर रहा है. इस प्रकार की वारदातों पर लगाम लगाने हेतु ऑपरेशन हाईवे क्लीन चलाया गया. जिस पर दूदू पुलिस बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए क्रूड पाम ऑयल (CPO) के टैंकर से ऑयल निकालकर तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 20,000 लीटर सीपीओ से भरे टैंकर, एक टेंपो और अन्य सामान को जब्त किेए.
दूदू थाना सीआई सुरेश यादव ने बताया की टैंकर कांडला से इंडोनेशिया निर्मित क्रूड ऑयल भरकर गाजियाबाद जा रहा था. जिसमें करीब 22 लाख कीमत का क्रूड ऑयल भरा हुआ था. दूदू एएसपी लक्ष्मण दास स्वामी ने बताया कि, वृत्ताधिकारी देवेंद्र सिंह के दिशा-निर्देश पर थानाधिकारी सुरेश यादव की टीम ने NH-8 पर स्थित गिदानी के होटल पर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने 20 हजार लीटर क्रूड पॉम ऑयल से भरे टैंकर की सील तोड़कर क्रूड ऑयल चोरी कर तस्करी करने वाले गिरोह को धर दबोचा है.