राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: पुलिस ने टैंकरों से पॉम ऑयल चोरी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार

जयपुर के दूदू थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए क्रूड पाम ऑयल (CPO) के टैंकर से ऑयल निकालकर तस्करी करने वाले गिरोह के सदस्यों को रंगे हाथों पकड़ा है. पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही टैंकर, टेंपो और अन्य सामान को जब्त किया.

टैंकरों से पॉम ऑयल चोरी, पॉम ऑयल चोरी करने वाले गिरफ्तार, Police caught gang, palm oil stealing gang caught
पॉम ऑयल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

By

Published : May 10, 2020, 6:13 PM IST

दूदू (जयपुर). जिले के दूदू में नेशनल हाईवे पर सक्रिय आपराधिक गिरोह टैंकरों से पेट्रोलियम पदार्थ, खाद्य तेल, दूध, क्रूड खाद्य तेल और अन्य केमिकल की संगठित रूप से लगाताार चोरी और तस्करी कर रहा है. इस प्रकार की वारदातों पर लगाम लगाने हेतु ऑपरेशन हाईवे क्लीन चलाया गया. जिस पर दूदू पुलिस बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए क्रूड पाम ऑयल (CPO) के टैंकर से ऑयल निकालकर तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 20,000 लीटर सीपीओ से भरे टैंकर, एक टेंपो और अन्य सामान को जब्त किेए.

टैंकरों से पॉम ऑयल चोरी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़

दूदू थाना सीआई सुरेश यादव ने बताया की टैंकर कांडला से इंडोनेशिया निर्मित क्रूड ऑयल भरकर गाजियाबाद जा रहा था. जिसमें करीब 22 लाख कीमत का क्रूड ऑयल भरा हुआ था. दूदू एएसपी लक्ष्मण दास स्वामी ने बताया कि, वृत्ताधिकारी देवेंद्र सिंह के दिशा-निर्देश पर थानाधिकारी सुरेश यादव की टीम ने NH-8 पर स्थित गिदानी के होटल पर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने 20 हजार लीटर क्रूड पॉम ऑयल से भरे टैंकर की सील तोड़कर क्रूड ऑयल चोरी कर तस्करी करने वाले गिरोह को धर दबोचा है.

ये पढ़ें:गहलोत सरकार ने वापस लिया शिक्षकों के मुख्यालय पर उपस्थिति होने का आदेश

पुलिस ने टैंकर चालक सुशील सिंह और होटल संचालक सौभाग सिंह को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से सीपीयू से भरे टैंकर, टेंपो, ड्रम, जरीकेन मास्टर चाबी सहित चोरी का अन्य सामान जब्त किया गया है. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details