जयपुर. जिले के खोनागोरियां थाना इलाके में हॉकर की हत्या होने के बाद जब मृतक की पत्नी अपनी बेटी और सास के साथ पुलिस थाने पहुंची तो वहां पर पुलिसकर्मियों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया. मृतक की पत्नी ने थाने के अंदर घुसने का प्रयास किया तो उसे और उसकी सास को धक्का मारकर नीचे गिरा दिया गया. साथ ही उसकी मानसिक विक्षिप्त बच्ची के साथ भी मारपीट की गई.
हॉकर की मौत मामलाः मृतक की पत्नी, बेटी और मां के साथ पुलिस ने की मारपीट - खोनागोरियां थाना इलाके में हॉकर की हत्या
जयपुर जिले के खोनागोरियां थाना इलाके में हॉकर की हत्या के बाद जब मृतक की पत्नी, अपनी बेटी और सास के साथ पुलिस थाने पहुंची तो वहां पर पुलिसकर्मियों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट की.
पुलिस ने की मारपीट, Police beat up
पढ़ें-गर्भवती महिलाओं और बच्चों के पोषण स्तर को बढ़ाने के लिए पोषण माह का शुभारंभ
मृतक की पत्नी का कहना है कि पुलिस उसके पति की हत्या के प्रकरण में क्या कार्रवाई कर रही है इसकी उसे कोई भी जानकारी नहीं है. साथ ही उसे पुलिस थाने में भी घुसने नहीं दिया जा रहा है. मृतक की पत्नी ने बताया कि जब उसने पुलिस थाने में घुसने का प्रयास किया और पुलिस से कार्रवाई के बारे में पूछा तो उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया गया. साथ ही पुलिसकर्मियों ने उसके साथ ही मारपीट की गई.