राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Kotkhawada mow down : जीप का चालक सुरेश गुर्जर गिरफ्तार, थार से कुचलकर 4 की हुई थी मौत - राजस्थान लेटेस्ट न्यूज

प्रदेश की राजधानी जयपुर के कोटखावदा तहसील में 6 लोगों को जीप से कुचलने के मामले में राजस्थान पुलिस ने 11 दिन बाद चालक सुरेश गुर्जर को धर दबोचा है. कोर्ट ने सुरेश को जेल भेज दिया. इसकी जानकारी एसीपी संध्या यादव ने दी.

थार जीप चालक सुरेश गुर्जर गिरफ्तार
थार जीप चालक सुरेश गुर्जर गिरफ्तार

By

Published : Jun 3, 2023, 12:58 PM IST

Updated : Jun 4, 2023, 11:44 PM IST

चाकसू (जयपुर). प्रदेश की राजधानी जयपुर जिले में स्थित चाकसू के कोटखावदा की डोया की ढाणी के छह लोगों की थार जीप से कुचलने के आरोपी चालक को पुलिस ने 11 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया है. हादसे में चार की मौत हो गई थी. पुलिस ने आरोपी सुरेश को आज जयपुर न्यायालय में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी चालक को जेल का भेज दिया है.

एसीपी संध्या यादव के अनुसार कोटखावदा सड़क हादसे के मामले में सुरेश (32) पुत्र लादूराम गुर्जर, जो कि गुर्जरों की ढाणी कुशलपुरा का रहने वाला है, को गिरफ्तार किया गया है. जिसे एससी-एसटी न्यायालय जयपुर में पेश किया गया था. कोर्ट ने आरोपी जीप (थार) चालक सुरेश को जेल भेज दिया है. गौर है कि कोटखावदा में चार लोगों की मौत के बाद 21 व 22 मई को परिजन व ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर कड़ा विरोध प्रदर्शन किया था. यहां कोटखावदा डोयां की ढाणी में मदन की मृत्यु बीमारी से होने के बाद 21 मई की सुबह परिजन हरिद्वार में अस्थियां विसर्जित कर घर वापस लौट रहे थे. परिवार के 6 सदस्य रामनगर सड़क के किनारे पेड़ की छाया में बैठे थे. वे वहां पर परिवार के अन्य सदस्यों के आने का इन्तजार कर रहे थे.

पढ़ें Rajasthan : बेकाबू थार ने सड़क किनारे बैठे 6 लोगों को रौंदा, 4 की मौत, मांगों पर नहीं बनी बात...धरना प्रदर्शन जारी

इसी दौरान अनियंत्रित थार जीप के चालक ने उन्हें कुचल दिया. जिसमें सताइस वर्षीय सुनीता, पंद्रह वर्षीय गोलू, चालीस वर्षीय सीताराम की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि पैंतीस वर्षीय अनिता की मौत उपचार के दौरान सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल जयपुर में मृत्यु हुई थी. जबकि दो अन्य नौ वर्षीय विक्की व इक्कीस वर्षीय मनोहर भी घायल हो गए थे, जिन्हें उपचार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.

Last Updated : Jun 4, 2023, 11:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details