राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: फर्जी ट्रेनिंग सेंटर खोलकर युवाओं से ठगी करने के दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे - ठगी

राजस्थान में युवाओं को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी ट्रेनिंग देने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं. ये आरोपी प्रशिक्षण के नाम पर अब तक सैकड़ों युवाओं से ठगी कर चुके हैं.

हुकुम सिंह, थानाधिकारी, श्याम नगर

By

Published : May 22, 2019, 7:24 PM IST

जयपुर.राजस्थान के अलग-अलग शहरों में फर्जी ट्रेनिंग सेंटर खोलकर युवाओं से ठगी करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी अब तक करीब 100 लोगों को ठगी का शिकार बना चुके हैं. फिलहाल पुलिस की पूछताछ जारी है.

फर्जी ट्रेनिंग सेंटर के नाम पर युवाओं से ठगी करने के आरोपी गिरफ्तार

राजधानी जयपुर में युवाओं को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर ट्रेनिंग कराने के आरोप में दो लोगों को श्याम नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों शातिर ठग सरकारी प्रोजेक्ट की कॉपी कर बेरोजगार लोगों को प्रशिक्षण के नाम पर अपने जाल में फंसाते थे. जिसके बाद सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे लाखों रुपए ऐंठ लेते. पूछताछ के दौरान पता चला है कि आरोपी सरकारी प्रोजेक्ट की कॉपी कर यह काम करते थे. आरोपियों का नाम गुंजन अग्रवाल और विजय सिंह है.

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने राजस्थान के अलग-अलग शहरों में अपने ट्रेनिंग सेंटर खोल रखे हैं. जिसमें बेरोजगार युवकों को सरकारी नौकरी का झांसा देकर ट्रेनिंग कराई जाती है. ट्रेंनिंग के दौरान फीस के नाम पर लोगों से लाखों रुपए वसूले जाते हैं. ये अनेक नामी गिरामी कंपनी जैसे टाटा, जिंदल, रिलायंस, मोदी मील आदि के प्रोजेक्ट कॉपी कर बेरोजगारों को ट्रेनिंग का झांसा देते थे. वे अब तक ट्रेनिंग ने नाम पर लोगों से लाखों रुपए की ठगी कर चुके हैं. पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी सैकड़ों बेरोजगार युवाओं को अपनी ठगी का शिकार बना चुके हैं. फिलहाल दोनों आरोपी ने पुलिस पूछताछ में जुटी है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details