जयपुर. कानोता थाना क्षेत्र में हो रही नकाब जने की वारदातों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव के निर्देश पर कानोता थाना अधिकारी धीरेंद्र सिंह शेखावत के टीम की ओर से दबिश देकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया.
इस घटना में शामिल आरोपियों की पहचान रामफूल उर्फ कुत्या, केलाश उर्फ नानगा और किशन उर्फ चार बाल और चोरी का माल खरीदने वाला छोटू लाल सोनी के रूप में हुई है. साथ ही पुलिस की टीम ने चोरों के पास से चित्रकूट सोडाला मानसरोवर से चुराई गई मोटसाइकिल भी बरामद की है. साथ ही 110 ग्राम सोने का आभूषण, 1 किलो 700 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद किए.
बता दें 21 दिसंबर 2020 को नारायण लाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मकान में ताला तोड़कर सोने का बाजूबंद, मंगलसूत्र, 500 ग्राम चांदी का कड़ा, 1 किलो चांदी के पुराने सिक्के, चांदी के चम्मच, एक सोने की अंगूठी, डेढ़ लाख नगद, एक सोने की रिंग, कानों की झुमकी, छोटा सोने का लॉकेट, सोने की बाली, 1 जोड़ी सोने के कानों के टॉप्स, गोल्ड की जेंट्स लेडीज घड़ी, सोने के लॉकेट, छोटा मंगलसूत्र चुरा कर ले गए थे.