जयपुर.राजधानी जयपुर की चित्रकूट थाना पुलिस ने दिनदहाड़े महिला को सड़क पर घसीट कर मंगलसूत्र लूट के मामले में सफलता हासिल की है. पुलिस ने मंगलसूत्र लूट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी संजय चौहान वसीम कुरेशी और सुरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ में करीब एक दर्जन से ज्यादा लूट की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है.
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ के मुताबिक चित्रकूट निवासी महिला टीचर मीरा देवी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 25 दिसंबर को दोपहर के समय घर के बाहर अपनी दोहिती को घूमा रही थी, इस दौरान बाइक सवार अज्ञात बदमाश हेलमेट पहने हुए आए. अचानक एक बदमाश ने मंगलसूत्र छीनने के लिए अटैक किया था . बता दें कि बदमाशों ने 25 दिसंबर को चित्रकूट इलाके में दिनदहाड़े महिला का मंगलसूत्र लूटा था. महिला ने संघर्ष किया तो बदमाशों ने सड़क पर घसीट कर महिला को चोटिल कर दिया और मंगलसूत्र लूट कर फरार हो गए थे. बदमाशों ने चोरी की बाइक से वारदात को अंजाम दिया था.
पढ़ें: शराब के नशे में धुत युवकों ने ट्रक से मचाया उत्पात, 3 बाइकों को कुचल की लूट, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे
तीन आरोपी गिरफ्तार : महिला ने अपने मंगलसूत्र को बचाने का काफी प्रयास किया. बदमाश से लड़ते-लड़ते सड़क पर गिर गई. मंगलसूत्र बचाने के लिए संघर्ष करते हुए महिला के शरीर पर कई जगह चोटें आ गई. बदमाश महिला का मंगलसूत्र लूटकर फरार हो गए. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरो में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर नजर आ रहा था कि दो बदमाश हेलमेट पहनकर एक बाइक पर आए थे. एक बदमाश ने बाइक से उतरकर सड़क पर छोटे बच्चों को घूमा रही महिला पर मंगलसूत्र छीनने के लिए अटैक कर दिया. बदमाश मंगलसूत्र तोड़ने के लिए महिला को घसीटते हुए ले गया. सड़क पर गिरने से महिला के हाथ और पैरों पर चोटे आ गई.
आरोपियों से पूछताछ : पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया. मामले को गंभीरता से लेते हुए डीसीपी वेस्ट संजीव नैन के निर्देशन में स्पेशल टीमों का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीमों ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज खंगाले. करीब 250 से अधिक सीसीटीवी कैमरा के फुटेज खंगाले गए. कई संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ की गई. पुलिस ने अथक प्रयास करते हुए बदमाशों की पहचान की. पुलिस ने मामले में सफलता हासिल करते हुए रविवार को आरोपियों को दबोच लिया. पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपी चोरी की बाइक से ही लूट की वारदातों को अंजाम देते थे. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. आरोपियों ने पूछताछ में शहर में एक दर्जन से ज्यादा वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है.