कालवाड़ (जयपुर).कालवाड़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक कार चोर को गिरफ्तार किया है. चोर कार का चेचिस नंबर और इंजन नंबर बदल कर बेच देते थे. वहीं पुलिस ने कारों को बरामद किया है.
चेचिस नंबर बदलकर बेच दिया करता था कारें, आरोपी गिरफ्तार - Jaipur hindi news
जयपुर के कालवाड़ में कार चोरी की आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी चेचिस नंबर और इंजन नंबर बदल कर घटना को अंजाम दे रहे थे.
![चेचिस नंबर बदलकर बेच दिया करता था कारें, आरोपी गिरफ्तार Jaipur news, jaipur crime news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9002959-thumbnail-3x2-alr.jpg)
जयपुर पश्चिम प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि शहर और ग्रामीण इलाकों में लगातार हो रही वाहन चोरियों में अधिकतर चोर गाड़ियों के चेचिस नंबर और इंजन नंबर बदल कर घटना को अंजाम दे रहे हैं. इन वाहन चोरी की घटनाओं और अपराध की रोकथाम के लिए टीम गठित की गई. जयपुर पश्चिम एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह शेखावत झोटवाड़ा एसीपी हरिशंकर शर्मा द्वारा निर्देशित टीम में कालवाड़ थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी के सुपरविजन में टीम गठित की गई.
गठित टीम में उप निरीक्षक तेजपाल सैनी और हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र यादव ने चोरों पर लगाम लगाना शुरू किया. गिरफ्तार आरोपी मुकेश कुमार तिवाड़ी उम्र 35 साल निवासी खजूरिया पोस्ट भेसावा रेनवाल का था. पूछताछ में आरोपी से 30 सितंबर को 2 लग्जरी कारें हुंडई और एंडेवर को चुराना बताया. जिसके बाद पुलिस ने दोनों कारों को बरामद कर लिया है.