जयपुर.जिला के चंदवाजी थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 7 माह से फरार चल रहे हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने अपने ही साथी की हत्या कर उसके शव को जला दिया था और फिर फरार हो गया था. हत्यारे को पकड़ने के लिए पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन भी किया था, लेकिन 7 माह तक पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए आरोपी ने अलग-अलग शहरों में फरारी काटी.
बता दें कि हत्या करने से पहले आरोपी हल्के उर्फ अखिलेश ने 3 मई 2019 को सीमेंट के पिलर और चैंबर बनाने वाली फैक्ट्री में मृतक गोविंद मीणा के साथ मिलकर शराब पी और फिर किसी बात को लेकर दोनों के बीच में विवाद हुआ. जिसके चलते अखिलेश ने मृतक गोविंद की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद अखिलेश ने गोविंद के शव को जला दिया और मौके से फरार हो गया.