राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा 7 महीने से चल रहा फरार आरोपी, दोस्त की हत्या में है वांछित - चंदवाजी थाना पुलिस

राजधानी के चंदवाजी थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने 7 माह से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बता दें कि आरोपी पर हत्या कर शव जलाने का मामला दर्ज है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

jaipur news, हत्या का आरोपी

By

Published : Nov 13, 2019, 9:46 PM IST

जयपुर.जिला के चंदवाजी थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 7 माह से फरार चल रहे हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने अपने ही साथी की हत्या कर उसके शव को जला दिया था और फिर फरार हो गया था. हत्यारे को पकड़ने के लिए पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन भी किया था, लेकिन 7 माह तक पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए आरोपी ने अलग-अलग शहरों में फरारी काटी.

हत्या का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थें

बता दें कि हत्या करने से पहले आरोपी हल्के उर्फ अखिलेश ने 3 मई 2019 को सीमेंट के पिलर और चैंबर बनाने वाली फैक्ट्री में मृतक गोविंद मीणा के साथ मिलकर शराब पी और फिर किसी बात को लेकर दोनों के बीच में विवाद हुआ. जिसके चलते अखिलेश ने मृतक गोविंद की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद अखिलेश ने गोविंद के शव को जला दिया और मौके से फरार हो गया.

पढ़ें- क्षत्रिय समाज को रूढ़िवादी परंपरा से ऊपर उठना होगा: पूर्व राष्ट्रपति

जानकारी के अनुसार आरोपी मध्य प्रदेश के बगबाज गांव का रहने वाला है. जिसकी तलाश में पुलिस की टीम ने कई बार उसके गांव में दबिश भी दी, लेकिन आरोपी जोधपुर और चित्तौड़गढ़ में अलग-अलग स्थानों पर फरारी काटता रहा. पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए आरोपी फुटपाथ पर रहकर फरारी काट रहा था. मुखबिर की सूचना पर मंगलवार की सुबह आरोपी को जयपुर में 200 फीट रोड की तरफ लगने वाली मजदूरों की चौपटियों से गिरफ्तार किया गया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details