जयपुर. राजस्थान पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. मादक पदार्थों की तस्करी के एक मामले में 7 साल से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गुरुवार को तेलंगाना से गिरफ्तार किया है. वह अपने परिवार के साथ तेलंगाना में आसिफाबाद जिले के रेबेना गांव में रह रहा था और वहां मिठाई की दुकान कर रहा था. उसके संबंध में पुख्ता जानकारी मिलने पर पुलिस टीम ने रेबेना गांव में डेरा डाला और आरोपी को पकड़ लिया.
पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) योगेश गोयल ने बताया कि लंबे समय से पेंडिंग मामलों में कार्रवाई के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इनमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सोडाला थाने की एक विशेष टीम का गठन किया गया. इस टीम ने पाली जिले के हंजावा निवासी रतन सिंह को गिरफ्तार किया है. वह साल 2016 के अफीम तस्करी के एक मामले में फरार चल रहा था. उसे तेलंगाना के रेबेना गांव से पकड़ा गया है.
उन्होंने बताया कि 18 फरवरी 2016 को सीआईडी सीबी के एसआई राजेंद्र नायडू की सूचना पर तत्कालीन महेश नगर थानाधिकारी उम्मेद सिंह सोलंकी ने सौरभ सिंह डिंगारिया और जसराम मीणा को गिरफ्तार कर 913 ग्राम अफीम जब्त की थी. उन्होंने पूछताछ में बताया था कि उन्होंने पाली जिले के रतन सिंह से अफीम ली थी. इस मामले में रतन सिंह फरार चल रहा था. जिसे तेलंगाना से पकड़ा गया है.
पढ़ें :नासिर-जुनैद हत्याकांड के आरोपी मोनू और गोगी गिरफ्तार, पुलिस आज करेगी बड़ा खुलासा
इस टीम ने लगातार पीछा कर पकड़ा : योगेश गोयल ने बताया कि सोडाला थानाधिकारी सतपाल सिंह के नेतृत्व में एसआई धर्मेंद्र कुमार, कांस्टेबल मुकेश कुमार और देशराज की टीम बनाई गई. मोबाइल विश्लेषण के आधार पर टीम को रतन सिंह के तेलंगाना या आंध्रप्रदेश में होने की जानकारी मिली. इस पर टीम ने करीब चार दिन कैंप कर सतत निगरानी की और रतन सिंह को पकड़ने में सफलता हासिल की.