जयपुर.राजधानी जयपुर में ड्रग माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस आयुक्तालय की सीएसटी ने रामनगरिया थाना इलाके से अंतरराष्ट्रीय महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से सात ग्राम कोकीन और मादक पदार्थ की बिक्री के 43,100 रुपए बरामद किए हैं. राजधानी में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत यह कार्रवाई की गई है.
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) कैलाशचंद विश्नोई के अनुसार ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत रामनगरिया थाना इलाके से तंजानिया की निवासी रानिया अली कैरो को गिरफ्तार किया है. वह अवैध रूप से मादक पदार्थ (कोकीन) सप्लाई का काम करती है. वह लंबे समय से लुधियाना (पंजाब) और राजधानी जयपुर में रहकर नशे की तस्करी कर रही थी. उसने पूछताछ में बताया कि वह अलग-अलग जगहों से कोकीन लाकर उसके संपर्क के ग्राहकों को सप्लाई करती है.