राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर : हिस्ट्रीशीटर संदीप बुगाला की हत्या का आरोपी बंटी पठान साथियों के साथ गिरफ्तार - जयपुर हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार न्यूज

हिस्ट्रीशीटर संदीप बुगाला के हत्या प्रकरण में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद हसन उर्फ बंटी पठान और अमित चौधरी को गिरफ्तार किया है. वही इस हत्याकांड के पीछे आपसी रंजिश की कहानी सामने आई है.

Hands of history-sheeter Badmash police to kill historyheater Sandeep Bugala

By

Published : Aug 31, 2019, 1:33 AM IST

जयपुर. राजधानी के चौंमू थाना इलाके में हिस्ट्रीशीटर संदीप बुगाला पर फायरिंग कर हत्या करने के संगीन मामले का पर्दाफाश हो गया है. संदीप बुगाला की हत्या आपसी रंजिश के चलते की गई थी. पुलिस ने हत्या के आरोप में हिस्ट्रीशीटर बंटी पठान सहित 1 अन्य को गिरफ्तार किया है. दरअसल चौंमू बाईपास स्थित तंवर ढाबे पर बीती 23 जून को स्कॉर्पियो सवार बदमाशों द्वारा हिस्ट्रीशीटर संदीप बुगाला की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने हत्या के मामले में चौंमू थाने के हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद हसन उर्फ बंटी पठान और अमित चौधरी को गिरफ्तार किया है. संदीप बुगाला की हत्या पूर्व नियोजित तरीके से की गई थी. वहीं इस सनसनीखेज हत्याकांड के पीछे आपसी रंजिश की कहानी सामने आई है.

हिस्ट्रीशीटर संदीप बुगाला की हत्या करने वालें हिस्ट्रीशीटर बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ें

यह भी पढ़ें- डिस्कॉम ने किसानों को दी राहत, अब कृषि कनेक्शन पर मामूली राशि जमा करा कर बढ़ाया जा सकता है लोड

पुलिस की माने तो मृतक संदीप बुगाला आरोपी बंटी पठान को हर रोज शराब के नशे में जान से मारने की धमकी और गालियां देता था. ऐसे में परेशान होकर बंटी पठान ने संदीप को रास्ते से हटाने के लिए अपने साथी अमित चौधरी, शोयब और अनीश कुरैशी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची. ऐसे में बंटी पठान के विवाद के चलते इन बदमाशों ने संदीप की रेंकी की और उसका पीछा किया. 23 जून से पहले भी इन आरोपियों ने मृतक संदीप का पीछाकर उसकी हत्या करने की योजना बनाई, लेकिन किन्हीं कारणों से वो फेल हो गई. अचानक 23 जून को बंटी पठान को संदीप के तंवर ढाबे पर होने की सूचना मिली. जिसके बाद इन बदमाशों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें- RPS की वरिष्ठता सूची पर लगी रोक हटी...

पुलिस की माने तो प्रारंभिक जांच में बंटी पठान और उसके साथियों का नाम सामने आने के बाद पुलिस इन बदमाशों की तलाश कर रही थी. इस दौरान पुलिस को आरोपी के हरमाड़ा इलाके में छिपे होने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर दोनों आरोपियों को दबोच लिया. आरोपी बंटी पठान के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में करीब 22 आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी सामने आई है. फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details