भरतपुर में जीजा की जगह साला दे रहा था पेपर, पकड़ा गया जयपुर. प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा हैं. राजधानी में थर्ड ग्रेड भर्ती परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गए हैं. शनिवार सुबह की पारी में आमेर और अजमेर रोड स्थित परीक्षा केंद्र पर दो फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गए हैं. पुलिस ने फर्जी अभ्यर्थियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं, भरतपुर जिले में पुलिस ने एक डमी कैंडिडेट को धर दबोचा है. ये डमी कैंडिडेट अपने जीजा की जगह पर परीक्षा देने आया था.
राजधानी में फर्जी अभ्यर्थी पकड़ा गया: जयपुर के आमेर में मेहंदी का बास स्थित सरकारी स्कूल में शनिवार सुबह थर्ड ग्रेड भर्ती परीक्षा की पहली पारी में मूल अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देते हुए फर्जी अभ्यर्थी को पकड़ा गया है. मूल प्रतिभागी राजू की जगह महेंद्र परीक्षा देने पहुंचा था. चेकिंग के दौरान संदेह होने पर गहनता से पूछताछ की गई. इस दौरान फर्जी अभ्यर्थी का खुलासा हुआ. पुलिस ने अभ्यर्थी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. फिलहाल, पुलिस मूल अभ्यर्थी की तलाश में जुट गई है.
पढ़ें:Teachers Exam Paper Leak Case: सतीश पूनिया का गहलोत सरकार पर जुबानी हमला, कहा- सरकार वीक, इसलिए पेपर लीक
Whatsapp के जरिए पेपर हल करने की मिली झूठी सूचना : राजधानी के सांगानेर इलाके में पुलिस कंट्रोल रूम को थर्ड ग्रेड परीक्षा में एक सेंटर पर व्हाट्सएप के जरिए पेपर हल करने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही सांगानेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के अधिकारी और टीम ने पूरे सेंटर पर सर्च अभियान चलाया. जांच पड़ताल करने के बाद व्हाट्सएप के जरिए पर पेपर हल करने वाली सूचना झूठी पाई गई.
पढ़ें:Teachers Exam Paper Leak! जोधपुर में पकड़े गए संदिग्ध, पुलिस ने पेपर लीक से किया इनकार लेकिन माना दलाल थे Involve
भरतपुर में जीजा की जगह साला आया परीक्षा देने : अलवर जिले के राजाखेड़ा का रहने वाला डमी कैंडिडेट धीरज पुत्र चतुर सिंह अपने जीजा राहुल पुत्र रामदास के स्थान पर परीक्षा देने आया था. सूचना पर सेवर थाना पुलिस परीक्षा केंद्र पहुंच गई और डमी कैंडिडेट को पकड़ लिया. सेवर थाना प्रभारी अरुण चौधरी ने बताया कि थाना क्षेत्र के कमलेश आईटीआई कॉलेज में सुबह की पारी में अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा आयोजित हो रही थी. इसी दौरान वीक्षक मीनू को एक अभ्यर्थी पर शक हुआ. उसके डाक्यूमेंट्स और फोटो का मिलान किया तो डमी कैंडिडेट की पोल खुल गई. परीक्षा केंद्र की वीक्षक की ओर से भी इस संबंध में लिखित शिकायत दी गई है. थाना प्रभारी अरुण चौधरी ने बताया कि मामला दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें:3rd Grade Teacher Recruitment Exam: जयपुर, जोधपुर समेत कई जिलों में नेटबंदी, लेवल वन में 92.6 फीसदी ने दी परीक्षा
4 महीने में 8 डमी कैंडिडेट गिरफ्तार: भरतपुर में नवंबर 2022 से अब तक आयोजित कई परीक्षाओं में 8 डमी कैंडिडेट और आरोपी कैंडिडेट गिरफ्तार किए गए हैं. 12 नवंबर और 13 नवंबर 2022 को आयोजित वनरक्षक भर्ती परीक्षा में लगातार दो दिन में पुलिस ने 4 डमी कैंडिडेट को गिरफ्तार किया था. इसी तरह 24 दिसंबर 2022 को राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित जीके परीक्षा में एक ही रोल नंबर पर परीक्षा देने पहुंचे डमी कैंडिडेट और आरोपी परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया था. 12 फरवरी 2023 को सीनियर टीचर संस्कृत एजुकेशन डिपार्टमेंट की परीक्षा में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के कानपुर से पेपर देने आए एक डमी कैंडिडेट को दबोचा था.