राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: शाहपुरा में नशीली दवाओं का कारोबार करने वाला शख्स गिरफ्तार, करीब 4500 टैबलेट जब्त

जयपुर के शाहपुरा थाना एरिया में पुलिस ने नशीली दवाओं का जखीरा पकड़ा है. इस कार्रवाई को जयपुर ग्रामीण की डीएसटी टीम और शाहपुरा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अंजाम दिया है.

शाहपुरा पुलिस थाना  प्रतिबंधित दवाइयों का गोरखधंधा  थाना प्रभारी दीपक खंडेलवाल  jaipur news  etv bharat news  shahpura news  SHO deepak khandelwal  prohibition of banned medicines
नशीली दवाओं सहित एक गिरफ्तार

By

Published : Jul 28, 2020, 9:35 PM IST

शाहपुरा (जयपुर).मेडिकल स्टोर की आड़ में नशीली और प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री का गोरखधंधा जोरों पर है. मंगलवार को जयपुर ग्रामीण की डीएसटी टीम और शाहपुरा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में नशीली दवाएं जब्त की. साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है. फिलहाल, पुलिस आरोपी ख्यालीराम से पूछताछ कर रही है.

शाहपुरा थाना प्रभारी दीपक खंडेलवाल ने बताया कि पिछले कुछ दिन से जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में स्थित मेडिकल स्टोर की दुकानों पर प्रतिबंधित और नशीली दवाओं के कारोबार की सूचना मिल रही थी. जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा के निर्देश पर डीएसटी टीम ने मामले की छानबीन शुरू की.

इस दौरान टीम के कांस्टेबल रामस्वरूप को सूचना मिली कि आंतेला इलाके में मेडिकल स्टोर की दुकान पर प्रतिबंधित दवाइयां बेची जा रही हैं. इस पर एएसपी रामकुंवार कस्वां और डीएसपी सुरेंद्र कृष्णिया के सुपरविजन में थाना प्रभारी दीपक खंडेलवाल को कार्रवाई के निर्देश दिए गए.

यह भी पढ़ेंःजोधपुरः होम क्वॉरेंटाइन होने वाले कोरोना मरीज नहीं खरीदेंगे प्लस ऑक्सीमीटर और दवाइयां

पुलिस ने ड्रग कंट्रोलर ऑफिसर अमन ठाकुर को बुलवाया तथा डीएसटी टीम के मनोज कुमार, महावीर सिंह और शाहपुरा पुलिस टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए आंतेला स्थित मेडिकल स्टोर पर छापा मारा. दुकान पर बिना बिल के नशीली दवाइयां पाई गईं. दुकान मालिक ख्यालीराम यादव बिना पर्ची के इन दवाइयों को बेचता था. इस पर टीम ने कार्रवाई करते हुए मौके से करीब 4500 टैबलेट्स जब्त किए.

पुलिस ने स्वापक औषधि एवं मादक पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम- 1985 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है. बता दें कि जब्त की गई दवा को नशा करने के लिए बिना पर्ची के बेची जा रही थी. इसके अधिक सेवन से मानसिक और हृदय से संबंधित बीमारियां हो सकती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details