चाकसू (जयपुर).पुलिस ने अवैध हथियार रखने के जुर्म में एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, 303 बोर, 2 जिंदा कारतूस और एक खाली कारतूस बरामद किया गया है.
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण मनोज कुमार के निर्देश पर जिले में अपराधियों और बदमाशों के धड़पकड़ का अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण अवनीश शर्मा, सहायक पुलिस आयुक्त चाकसू अर्जुनाराम चौधरी के सुपरविजन में थानाधिकारी चाकसू बृजमोहन कविया और सीएसटी के विशेष टीम का गठन किया गया.