राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: अवैध पिस्टल और दो जिन्दा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार - जयपुर कालावाड़ की खबर

जयपुर में आपरेशन आग के तहत भांकरोटा पुलिस और डीएसपी टीम ने कार्रवाई करते हुए एक अवैध पिस्टल और दो जिन्दा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. बता दें कि इस मामले में फिलहाल पूछताछ के बाद ही अभियुक्त को पुलिस न्यायालय में पेश किया जाएगा.

राजस्थान समाचार, rajsthan news, जयपुर समाचार, jaipur news
जयपुर में अवैध पिस्टल और दो जिन्दा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Jan 7, 2021, 2:25 PM IST

कालवाड़ (जयपुर).आपरेशन आग के तहत भांकरोटा पुलिस और डीएसपी टीम ने कार्रवाई करते हुए एक अवैध पिस्टल और दो जिन्दा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. जयपुर पश्चिम डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के तहत भांकरोटा पुलिस में डीएसपी टीम मुलजिम रवि कुमार मीणा को गिरफ्तार किया है. वहीं उससे एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए है.

जयपुर कमिश्नरेट द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन आग के तहत जयपुर पश्चिम एडीसीपी बजरंग सिंह शेखावत वैशाली एसीपी राय सिंह बेनीवाल के निर्देशन में भांकरोटा थाना अधिकारी मुकेश चौधरी के नेतृत्व में गठित टीम में थाना क्षेत्र में बदमाशों के निगरानी रखते हुए 5 जनवरी को डीएसपी टीम के हेड कांस्टेबल के सूचना पर कच्ची बस्ती खारडा भांकरोटा निवासी मुकेश कुमार के पास से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस होने की सूचना मिली.

पढ़े.BSP विधायक दल बदल मामला : विधानसभा स्पीकर, सचिव और सभी 6 विधायकों को SC ने जारी किए नोटि

इस पर भांकरोटा पुलिस में डीएसटी टीम ने तत्परता दिखाते हुए अभियुक्त रवि कुमार मीणा को उसके निवास स्थान से धर दबोचा गया. वहीं उसके पास से पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया गया और भांकरोटा पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाने ले आई. इसके बाद पूछताछ में अभियुक्त रवि कुमार मीणा के खिलाफ चोरी लूट मारपीट के कई प्रकरण शहर के थानों में दर्ज हैं. बता दें कि पूछताछ के बाद अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details