जयपुर. राजधानी में एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर जानलेवा हमला करने वाली गैंग के फरार बदमाशों को पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. फरार आरोपी कैलाश मीणा और अनिल मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
जबकि इससे पहले इसी गैंग के बदमाश रुपा मीणा को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. इसमें बदमाश कैलाश मीणा के खिलाफ जयपुर शहर के विभिन्न थानों में पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं और अनिल मीणा भी अपराधिक प्रवृत्ति का बदमाश है.
दरअसल, मालवीय नगर में जीएसआई कॉलोनी के गेट के पास 14 अक्टूबर को संतोष मीणा नाम का एक युवक अपने कुछ साथियों के साथ खड़ा था. तभी वरना गाड़ी में सवार बदमाश रूपा मीणा, कैलाश मीणा और अनिल करौली वहां आए. जिन्होंने युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए.