जयपुर. राजधानी की आमेर थाना पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी का टेंपो, 25 समर्सिबल मोटर और 2 मोनोब्लॉक मोटर के साथ ही लोहे के पाइप बरामद किए हैं. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी का नाम मुबारिक खां है.
डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार के मुताबिक जयपुर शहर में बढ़ती नकबजनी और चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए एडिशनल डीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता के निर्देशन में एसीपी आमेर सौरभ तिवारी और आमेर थाना अधिकारी राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. इस दौरान आमेर पुलिस को गश्त के दौरान बड़ी कामयाबी हाथ लगी. निगरानी के दौरान लालवास बंधा जमवारामगढ़ रोड से वाहन चोर मुबारिक खान को गिरफ्तार किया गया.
पढ़ें:कर्नल राठौड़ की मुख्यमंत्रियों से अपील, कहा- 'टीम इंडिया' में शामिल होकर भारत को 'आत्मनिर्भर बनाएं'
पुलिस के मुताबिक आरोपी मुबारिक खान लोडिंग टेंपो लेकर आ रहा था. संदिग्ध लगने पर पुलिस ने रोककर पूछताछ की तो वो सही से जवाब नहीं दे पाया. पुलिस ने जांच की तो टेंपो चोरी का पाया गया. इसमें 25 समर्सिबल मोटर, 2 मोनोब्लॉक मोटर और 5 लोहे के टुकड़े बरामद किए गए हैं. आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया लोडिंग वाहन ज्योति नगर इलाके से चोरी किया गया था. लोडिंग वाहन में रखा सामान चंदवाजी थाना इलाके के लबाना गांव से दुकान का शटर तोड़कर चोरी किया गया था. दुकान से चोरी हुआ सामान आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया है.
पढ़ें:टिड्डी समस्या को 'राष्ट्रीय आपदा' घोषित करवाने की मांग पर RLP का Digital Campaign और Twitter Trend
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. पुलिस आरोपी के अपराधिक रिकॉर्ड के बारे में भी जानकारी जुटा रही है. आमेर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.