दूदू (जयपुर). जिले के दूदू में पुलिस ने घी चोरों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने टैंकर से घी चुराने वाले 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी एक बड़ी कंपनी के देसी घी के टैंकर्स से सील तोड़कर देसी घी निकाल लेते थे और उसमें पाम ऑयल मिला देते थे.
पॉम ऑयल मिले इस घी को देसी घी के भाव पर बेचा जाता है. ये चोर ग्राहकों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे थे. जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि मामला बेहद संगीन है. एक बड़ी कंपनी के देसी घी के टैंकर आरोपियों के निशाने पर थे. दूदू थाना क्षेत्र में एनएच-8 पर स्थित एक ढाबे की आड़ में यह पूरा खेल होता था. जयपुर से गुजरात जा रहे देसी घी के टैंकर्स से सील तोड़कर देसी घी निकाला जाता था और बाद में उसमें पाम ऑयल मिलाया जाता था. जिससे वजन बराबर रहे. पुलिस का कहना है कि इस खेल में कंपनी के कुछ लोग भी शामिल हो सकते हैं.
वहीं एसपी शंकर दत्त शर्मा ने प्रेसवार्ता में गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए कहा कि, जयपुर ग्रामीण पुलिस द्वारा ऑपरेशन हाइवे क्लीन के तहत 56वीं बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस कार्रवाई के तहत 18,000 लीटर देसी घी, जिसकी बाजार में कीमत 90 लाख रुपये है और एक ढाई हजार लीटर क्षमता के छोटे टैंकर व पिकअप को भी जब्त किया गया है.
यह भी पढ़ें.नागौर में बढ़ रहा टिड्डियों का आतंक, किसान असहाय