राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: टैंकरों से घी चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, 7 आरोपियों के साथ 90 लाख रुपए का घी जब्त - देसी घी में मिलावटखोरी

जयपुर पुलिस ने एक नामी कंपनी के घी के टैंकर से घी निकालकर पाम ऑयल मिलाने का भांडाफोड़ किया है. इस कार्रवाई में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

7 arrested for stealing ghee in Jaipur, राजस्थान न्यूज
टैंकर से घी चुरानेवाले गिरफ्तार

By

Published : Jun 29, 2020, 6:50 PM IST

दूदू (जयपुर). जिले के दूदू में पुलिस ने घी चोरों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने टैंकर से घी चुराने वाले 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी एक बड़ी कंपनी के देसी घी के टैंकर्स से सील तोड़कर देसी घी निकाल लेते थे और उसमें पाम ऑयल मिला देते थे.

टैंकर से घी चुरानेवाले गिरफ्तार

पॉम ऑयल मिले इस घी को देसी घी के भाव पर बेचा जाता है. ये चोर ग्राहकों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे थे. जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि मामला बेहद संगीन है. एक बड़ी कंपनी के देसी घी के टैंकर आरोपियों के निशाने पर थे. दूदू थाना क्षेत्र में एनएच-8 पर स्थित एक ढाबे की आड़ में यह पूरा खेल होता था. जयपुर से गुजरात जा रहे देसी घी के टैंकर्स से सील तोड़कर देसी घी निकाला जाता था और बाद में उसमें पाम ऑयल मिलाया जाता था. जिससे वजन बराबर रहे. पुलिस का कहना है कि इस खेल में कंपनी के कुछ लोग भी शामिल हो सकते हैं.

वहीं एसपी शंकर दत्त शर्मा ने प्रेसवार्ता में गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए कहा कि, जयपुर ग्रामीण पुलिस द्वारा ऑपरेशन हाइवे क्लीन के तहत 56वीं बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस कार्रवाई के तहत 18,000 लीटर देसी घी, जिसकी बाजार में कीमत 90 लाख रुपये है और एक ढाई हजार लीटर क्षमता के छोटे टैंकर व पिकअप को भी जब्त किया गया है.

यह भी पढ़ें.नागौर में बढ़ रहा टिड्डियों का आतंक, किसान असहाय

चोरी में प्रयुक्त सामान पाईप, सील तोड़ने के औजार व कई फर्जी सील जब्त

बता दें कि जब्त टैंकरों में 2 पार्ट बने हुए हैं, एक पार्ट में करीब 800 लीटर पाम ऑयल भरा हुआ है. वहीं दूसरे पार्ट में घी के टैंकर से घी चुराकर भरा जाता है. पुलिस ने इस कार्रवाई में टैंकर चालक, परिचालक सहित उक्त कंपनी के गार्ड के साथ-साथ 7 शातिरों को टैंकर की सील तोड़कर मिलावट और चोरी करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है.

यह भी पढ़ें. साइबर हमलों से बचने के लिए आईटी सेक्टर में आत्मनिर्भरता जरूरी, जानिए भारत की स्थिति

ये शातिर आरोपी चालक आशीष कुमार, परिचालक अनुज कुमार, गार्ड रवि कुमार, ढाबाकर्मी भंवरलाल, रामकरण यादव, शिवराज, प्रेमचंद उर्फ पिंटू को गिरफ्तार किया है. वहीं गिरोह के 1 अन्य सदस्य सीताराम फरार हो गया. जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details