चाकसू (जयपुर). शिवदासपुरा पुलिस ने अवैध जुआ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए क्षेत्र के गोनेर सहित विभिन्न स्थानों पर दबिश दी. इस दौरान ताश के पत्तों पर हार-जीत का दाव लगा रहे 6 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शिवदासपुरा थानाधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि गोनेर तालाब किनारे एक धर्मशाला में ये लोग हार-जीत का दावा लगाकर जुआ खेलते पाए गए.
मौके पर आरोपियों के कब्जे से सट्टे 37 हजार 5,30 रुपए की रकम के साथ जुआ के अन्य सामान जब्त किए हैं. पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों में रामरत्न खटीक (30 वर्ष), रामेश्वर गोस्वामी (52 वर्ष) निवासी खो-नागोरियान और रामस्वरूप प्रजापत (25 वर्ष), गेंदीलाल रैगर (31 वर्ष), प्रभुनारायण शर्मा (40 वर्ष) और रामकिशन मीणा (47 वर्ष) निवासी गोनेर को गिरफ्तार किया गया है.