राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप चला कर गिरफ्तार किए 48 आरोपी, 40 ने कोर्ट में किया सरेंडर

पुलिस कमिश्नरेट की वेस्ट जिला पुलिस ने एक स्पेशल ऑपरेशन चलाकर 12 घंटों में पिछले लंबे समय से फरार चल रहे 48 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही 40 आरोपियों ने खुद कोर्ट में सरेंडर किया है.

ऑपरेशन क्लीन स्वीप, Operation Clean Sweep

By

Published : Nov 13, 2019, 8:51 PM IST

जयपुर.पुलिस कमिश्नरेट की वेस्ट जिला पुलिस ने एक ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाकर 12 घंटों में पिछले लंबे समय से फरार चल रहे 48 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही 40 आरोपियों ने खुद कोर्ट में सरेंडर किया है. इस तरह से स्पेशल ऑपरेशन के तहत कुल 88 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

ऑपरेशन क्लीन स्वीप चला कर गिरफ्तार किए गए 48 आरोपी

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के वेस्ट जिले का यह स्पेशल ऑपरेशन लगातार जारी है. जिसके तहत विभिन्न अपराधिक प्रकरण में वांछित चल रहे आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है. डीसीपी वेस्ट कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि वेस्ट जिले में स्टैंडिंग वारंटी, गिरफ्तार वारंटी और साथ ही पेंडिंग प्रकरणों में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल ऑपरेशन चलाया गया.

पढ़ें: शर्मनाक! 24 घंटे मृत बच्चे को अपने पेट में लेकर घूमती रही गर्भवती, डॉक्टर के सामने गिड़गिड़ाई, फिर भी नहीं पसीजा दिल

जिसके तहत मंगलवार को सुबह 10 बजे से लेकर रात 10 बजे तक इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. जिसमें 16 स्टैंडिंग वारंटी, 13 वांछित अपराधी और साथ ही 19 अरेस्ट वारंटी को गिरफ्तार किया गया. वहीं, इसके साथ ही विभिन्न प्रकरणों में वांछित चल रहे 40 आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर किया. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों में 30 साल से फरार चल रहे कई शातिर बदमाश भी शामिल हैं. इसके साथ ही पुलिस लगातार एनडीपीएस एक्ट के तहत भी कार्रवाई को अंजाम दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details