कालवाड़ (जयपुर).जिले कीजोबनेर थाना पुलिस ने 3 पेट्रोल-डीजल माफिया को गिरफ्तार किया है. तीनों इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के टैंकरों में मास्टर चाबी लगाकर पेट्रोल-डीजल चुराते थे. पुलिस ने इनके पास से 210 लीटर डीजल और मास्टर चाबी जब्त की है.
जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि डीजल चोरी करने वाले माफिया के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया गया है. इसके तहत जिला ग्रामीण टीम गठित की गई है. एडिशनल एसपी लक्ष्मण दास स्वामी, दूदू एसीपी राजेंद्र रावत और जोबनेर थाना अधिकारी शिव शंकर चतुर्वेदी के नेतृत्व में टीम ने पेट्रोल डीजल चोरी करने वाले माफिया के खिलाफ कार्रवाई की है.
पढ़ें:Special : सतर्कता के साथ शुरू हुए सैलून, PPE किट पहन स्टाफ कर रहे काम
वहीं, थानाधिकारी शिव शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर 5 जून 2020 को महला रोड के पास झरना में कार्रवाई की गई. पुलिस ने गोविंदगढ़ थाना इलाके के खेजडोली में रहने वाले आरोपी प्रकाश चंद (पुत्र-घासीराम जाट, उम्र-35 साल), फागी थाना इलाके के जयचंद पुरा में रहने वाले कल्याण (पुत्र-लाला राम गुर्जर, उम्र-45 साल) और जोबनेर थाना इलाके के झरना में रहने वाले मोहनलाल (पुत्र-छोटू राम जाट, उम्र-23 साल) को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के टैंकरों में मास्टर चाबी लगाकर पेट्रोल-डीजल चोरी करते हुए पकड़ा.
थानाधिकारी के मुताबिक आरोपियों के कब्जे से टैंकरों से चुराया गया 210 लीटर डीजल बरामद किया गया है. साथ ही मास्टर चाबी भी जब्त कर ली गई है. इन सभी के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए हैं. साथ ही पूछताछ में पता चला कि ये टैंकरों से पेट्रोल-डीजल चुराकर बाजार में सस्ते दामों में उपलब्ध करवाते थे.