झोटवाड़ा (जयपुर).राजधानी जयपुर के झोटवाड़ा थाना पुलिस ने वाहन चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार किया है. डीसीपी कावेद्र सिंह सागर के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई है. लॉकडाउन के दौरान आए दिन हो रही वाहन चोरी की वारदात की रोकथाम के लिए टीम गठित करके आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
झोटवाड़ा थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया पिछले कई दिनों से इलाके में वाहन चोरी की घटना हो रही थी. आरोपी लॉकडाउन के दौरान रात को सूनी गलियों और सूने मकानों के बाहर खड़े वाहन की रेकी कर वारदात को अंजाम देते थे. इलाके में हो रही घटना को देखते हुए टीम गठित की गई और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
ये पढ़ें:शर्मनाक! चचेरी बहन का नहाते हुए बनाया Video, फिर 6 साल तक किया शोषण