जयपुर. राजधानी जयपुर की सदर थाना पुलिस ने उधार में माल लेकर व्यापारियों को चूना लगाने वाले एक शातिर को धर दबोचा है. उसके खिलाफ इस साल जनवरी में एक महिला व्यापारी ने 50 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया था. इस मुकदमें में उसे सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि प्रदेश के अलग-अलग शहरों में उसके खिलाफ उधार में माल लेकर ठगी और धोखाधड़ी करने के 20 से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं.
सदर थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि व्यापारियों से ठगी और धोखाधड़ी करने के आरोप में महेशपुरी (झोटवाड़ा) निवासी सुरेश तिवाड़ी को गिरफ्तार किया गया है. वह किराए पर ऑफिस और गोदाम लेकर व्यापारियों से बड़ी मात्रा में माल लेता और फिर रुपए नहीं देता था. बाद में ऑफिस और गोदाम बंद कर फरार हो जाता था. इस तरह से उसने कई व्यापारियों को अपना शिकार बनाया है. उसे सदर थाने में दर्ज एक मामले में जांच पड़ताल के लिए अजमेर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर जयपुर लाया गया है.
50 लाख की धोखाधड़ी का मामला
थाना प्रभारी के अनुसार, जयपुर की महिला व्यापारी बसंती देवी अग्रवाल ने इस साल जनवरी में आरोपी सुरेश तिवाड़ी के खिलाफ शिकायत दी थी. इसमें उन्होंने आरोप लगाया कि सुरेश तिवाड़ी ने उनसे बड़ी मात्रा में ड्राई फ्रूट, पास्ता, मैक्रोनी और अन्य सामान उधार पर लिया था. इसके बाद न तो उसने रुपए दिए और न ही माल वापस लौटाया. उन्होंने आरोपी के खिलाफ 50 लाख की धोखाधड़ी का आरोप लगाया. इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. अब आरोपी को अजमेर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर जयपुर लाया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.