बगरू (जयपुर).कोरोना वायरस के चलते देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन है. इस बीच जयपुर के बगरू में थाना अधिकारियों की ओर से घरों में रहने की नसीहत दी जा रही है. साथ ही लोगों को कोरोना वायरस के बचाव के प्रति जागरुक भी दिया जा रहा. वहीं पुलिस लोगों से घर पर रहने की अपील कर रही है.
जयपुर: बगरू थाना अधिकारी ने दी लोगों को घरों में रहने की नसीहत - Rajasthan news
जयपुर में लॉकडाउन के दौरान बगरू थाना अधिकार और भामाशाह मिलकर मजदूर वर्ग के लिए भोजन की व्यवस्था कर रहे है. साथ ही पुलिस लोगों से घर पर ही रहने की अपील कर रही है.
बगरू थाना अधिकारी घरों में रहने की अपील
पढ़ेंः शिक्षा मंत्री ने गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं को किया पाबंद, वेतन में नहीं होनी चाहिए कटौती
वहीं बगरू थानाधिकारी बृज भूषण अग्रवाल ने बताया कि लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है. कोरोना वायरस से बचाव के प्रति भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. अग्रवाल ने बताया कि भामाशाहों की सहायता से मजदूर वर्ग और गरीब परिवारों के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है.