राजस्थान

rajasthan

कोरोना वायरस के अफवाहबाजों पर पुलिस की कार्रवाई, जयपुर के बस्सी में 5 और अलवर में एक गिरफ्तार

By

Published : Mar 23, 2020, 9:48 PM IST

जयपुर के बस्सी में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर अफवाह फैलाया जा रहा है, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 लोगों गिरफ्तार किया है. वहीं अलवर में भी पुलिस ने इस मामले में एक लोगों को गिरफ्तार किया है.

Police action on Coronavirus rumorers
कोरोना वायरस के अफवाहबाजों पर पुलिस की कार्रवाई

बस्सी (जयपुर). कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए राज्यभर में धारा 144 लागू है, वहीं जयपुर के बस्सी थाना इलाके में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर अफवाह फैलाया जा रहा है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.

कोरोना वायरस के अफवाहबाजों पर पुलिस की कार्रवाई

वहीं वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस थानों में टीम बनाई गई है. बस्सी थाना क्षेत्र में कोरोना वायरस के पॉजिटिव व्यक्तियों के मिलने की अफवाह फैलाया जा रहा है और आमजन में भय पैदा किया जा रहा है. इसको लेकर पुलिस 5 लोगों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें-Lock Down है, ये मजे लेने का वक्त नहीं है...

इस दौरान नवल किशोर पुत्र भगवान सहाय मीणा निवासी चैनपुरा बस्सी, पूरणमल पुत्र लालाराम माली निवासी हजारण की ढाणी मानसर खेड़ी, शेर सिंह पुत्र विजेंद्र सिंह निवासी गनडाल सवाई माधोपुर, गिर्राज पुत्र ग्यारसी लाल मीणा निवासी टैडियावाला बांसड़ा तुंगा और गोपाल पुत्र छोटू राम माली निवासी चरणों की बाढ़या बस्सी को शांति व्यवस्था भंग करने के मामले में धारा 151 के कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया है.

अलवर में भी अफवाह फैलाने वाले युवक गिरफ्तार

अलवर पुलिस ने सोशयल मीडिया पर लोगों में भय पैदा करने और झूठी-भ्रामक फोटो और मैसेज प्रसारित करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है.

कोरोना वायरस के अफवाहबाजों पर पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम भिवाड़ी से सूचना मिली कि ग्राम मुंडनवाड़ाकलां में विकास यादव सोशल ने मीडिया के WhatsApp ग्रुप में 'लाशों को उठाने वाला कोई नहीं, आर्मी उठा कर जला रही है', 'भारतवासियों सम्भालो खुद को' आदि पोस्ट कर लोगों भ्रामक जानकारी दी, जिस पर पुलिस ने विकास कुमार यादव को भारतीय दंड संहिता एवं सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details