राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वाहन चोर गिरोह के 2 शातिर गिरफ्तार, चोरी की बाइक भी बरामद - जयपुर न्यूज

जयपुर में लगातार बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुए कार्रवाई की गई और जयपुर ग्रामीण पुलिस ने एक गैंग के दो शातिरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है.

jaipur police action, जयपुर की ताजा खबर

By

Published : Nov 22, 2019, 10:10 AM IST

जयपुर.राजधानी में लगातार बढ़ती वाहन चोरी की घटनाएं पुलिस के लिए सिर दर्द साबित हो रही है. ऐसे में जयपुर ग्रामीण पुलिस ने एक गैंग के दो शातिरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. एक स्पेशल टीम का गठन कर शातिरों को जाल बिछा कर दबोचा गया. साथ ही उनके कब्जे से चोरी की बाईक भी बरामद की गई है.

वाहन चोर गिरोह के 2 शातिर गिरफ्तार

दरअसल, जयपुर ग्रामीण पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहा महल रोड से दो वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. गिरफ्तार किए गए वाहन चोर बामनवास निवासी मुनेश उर्फ मुन्नी और हमीरपुर निवासी कप्तान सिंह उर्फ विक्की है. पुलिस ने दोनों शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है.

पढ़ें: अन्य सेवाओं के अफसरों को IAS बनाने का मामला: न्याय नहीं मिलने पर आरएएस एसोसिएशन खटखटाएगी कोर्ट का दरवाजा

वहीं कड़ी पूछताछ भी की गई. लेकिन पूछताछ में चोरी की अन्य वारदातों का खुलासा नहीं हुआ. वहीं पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण योगेश दाधीच ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया. पुलिस ने गिरफ्तार चोरों को न्यायालय के समक्ष पेश किया. जहां से न्यायालय ने उनको जेल भिजवाने के आदेश दिए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details