राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ओवर लोड वाहनों पर सख्त जयपुर पुलिस...एक दर्जन ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त - जयपुर

जयपुर के कानोता थाना पुलिस ने ओवर लोडेड ट्रैक्टर ट्रॉली के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए तकरीबन 1 दर्जन ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर चालकों को गिरफ्तार किया है.

ओवर लोड वाहनों पर सख्त राजधानी पुलिस

By

Published : May 21, 2019, 12:46 PM IST

जयपुर.कानोता थाना पुलिस ने ओवर लोड ट्रैक्टर-ट्रॉली पर कार्रवाई की. पुलिस ने इस दौरान करीब एक दर्जन ट्रैक्टर-ट्राली को जप्त कर चालकों को गिरफ्तार किया. इसके साथ ही पुलिस ने ईट भट्टों के मालिकों को भी नोटिस भेजकर ओवर लोड ट्रैक्टर ट्रॉली नहीं चलाने के लिए पाबंद किया है. कानोता की सड़कों पर दौड़ती ओवर लोडेड ट्रैक्टर ट्रॉली व अन्य वाहनों के चलते स्थानीय लोग काफी परेशान है. जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने पुलिस थाने में की. शिकायत के बाद ही पुलिस ने ओवर लोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू किया है.

ओवर लोड वाहनों पर सख्त राजधानी पुलिस
कानोता थाना इलाके में गत दिनों पूर्व एक ओवर लोड ट्रैक्टर-ट्रॉली बारातियों में जा घुसी थी. जिसमें 3 लोगों की दर्दनाक मौत हुई थी, तो वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए थे. हादसे के बाद स्थानीय लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश देखने को मिला. इसी के चलते पुलिस ने ओवर लोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू किया है. पुलिस का कहना है कि ओवर लोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. और साथ ही ओवरलोड वाहन चलाने वाले व दूसरे लोगों की जान को सांसत में डालने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details