राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, शराब की बोतलें की जब्त - जयपुर में अवैध शराब का कारोबार

जयपुर के कानोता क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार पर लगाम कसते हुए पुलिस ने भारी मात्रा में शराब की बोतलें बरामद की. आईपीएस अभिजीत सिंह का कहना है कि क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार दिनोंदिन फल फूल रहा था. जिस पर रोकथाम लगाते हुए पुलिस टीम का गठन कर कार्रवाई की गई.

action against illegal liquor, illegal liquor business in Jaipur
अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई

By

Published : Mar 1, 2021, 6:30 AM IST

जयपुर. कानोता क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार पर लगाम कसते हुए पुलिस ने भारी मात्रा में शराब की बोतलें बरामद की. आईपीएस अभिजीत सिंह का कहना है कि क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार दिनोंदिन फल फूल रहा था. जिस पर रोकथाम लगाते हुए पुलिस टीम का गठन कर कार्रवाई की गई.

कार्रवाई के दौरान पुलिस जत्थे ने एक अल्टो कार और 13 शराब की पेटी बरामद की हैं, लेकिन अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में सफल रहे. बता दें कि जब्त की गई पेटियों में कुल 624 अवैध देसी शराब के पव्वे बरामद हुए हैं. फिलहाल पुलिस फरार हुए अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है.

पढ़ें-जोधपुर: चैकिंग के दौरान ट्रक को रुकने का इशारा किया...परिवहन विभाग की गाड़ी को मारी टक्कर

सूने मकान में चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

जयपुर की जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने सूने मकान में चोरी करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने जवाहर नगर थाना इलाके में मनोहरपुरा कच्ची बस्ती में मां के स्वर्गवास में गांव गए परिवार के पीछे से घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details