जयपुर.राजधानी के राजकीय आयुर्वेदिक संस्थान में कवि पंडित शंकर निराश की स्मृति में 'बहुत हुआ सम्मान' कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ. राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के एनआईए ऑडिटोरियम में कवि सम्मेलन संयोजक महेश जोशी के नेतृत्व में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ.
कवि और साहित्यकार इकराम राजस्थानी, हास्य कवि पीके मस्त कवि और साहित्यकार लोकेश कुमार साहिल, हास्य कवि लाफ्टर चैंपियन एस. पार्थ और कॉमेडियन और टीवी आर्टिस्ट राजीव निगम ने प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं का मन मोह लिया. कार्यक्रम के दौरान हास्य कवि पीके मस्त ने अपनी कविताओं की प्रस्तुति के दौरान श्रोताओं को हंसने पर मजबूर कर दिया