राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुरः रेनवाल में पानी की समस्या काे लेकर लाेगाें का फूटा गुस्सा, जाम किया रास्ता

जयपुर के रेनवाल कस्बे में सोमवार को पेयजल समस्या को लेकर वार्ड नंबर 15 के मोहल्ला के लाेगाें का गुस्सा फूट पड़ा. सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुषा ने पुराने यूकाे बैंक के सामने मुख्य बाजार का रास्ता जामकर मटका फोड़कर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

water problem in Renwal
रेनवाल में पानी काे समस्या काे लेकर लाेगाें का फूटा गुस्सा

By

Published : Feb 17, 2020, 4:03 PM IST

जयपुर. रेनवाल कस्बे में सोमवार को पेयजल समस्या को लेकर वार्ड नंबर 15 के मोहल्ला के लाेगाें का गुस्सा फूट पड़ा. सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुषा ने पुराने यूकाे बैंक के सामने मुख्य बाजार का रास्ता जामकर मटका फोड़कर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. वार्ड पार्षद ओमप्रकाश के नेतृत्व में वार्ड वासियाें ने लगभग 1 घंटे तक मुख्य रोड को जामकर विरोध प्रदर्शन किया.

रेनवाल में पानी काी समस्या काे लेकर लाेगाें का फूटा गुस्सा

सूचना पर रेनवाल पुलिस और जलदाय विभाग के जेईएन देव कुमार वर्मा ने मौके पर पहुंचकर लोगों से समझाइश कर रास्ता खुलवाया और जल्द से जल्द पानी की समस्या का निवारण करने का आश्वासन दिया. वहीं लाेगाे का कहना है कि पिछले कई माह से माेहल्ले में पानी की विकट समस्या बनी हुई है.

लोगों ने कहा कि पिछले दस दिन में ताे घराे में पानी की एक बूंद भी नहीं आ रही है. हम मेहनत मजदूरी करने वाले लाेगाें के पास राेज-राेज टेंकर डलवाने के पैसा नहीं है. हमने इस संबंध में कई बार प्रशासन काे अवगत करवा चुके है, लेकिन हमारी काेई सुनवाई नहीं की गई है. हमें मजबूरन सड़काे पर आना पड़ा है.

यह भी पढ़ें-परिवहन विभाग घूसकांड पर कांग्रेस विधायक ने अपनी ही सरकार को घेरा, कहा- कोई दूध का धुला नहीं

वहीं इस संबंध में जलदाय विभाग के जेईएन देव कुमार का कहना है कि हमे जब वार्ड वासियाें समस्या से अवगत कराया ताे हमने पुरानी पानी की पाईप लाईन काे बदलवाकर नई लाईन डलावा दी है, और पानी के फ्रेसर काे चैक किया जायेगा. अगर फिर भी समस्या का समाधान नहीं हाेगा, ताे इस लाईन काे मुख्य लाईन से जाेड़ दिया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details