जयपुर.राजधानी जयपुर के मुहाना थाना इलाके में पंजाब नेशनल बैंक की मार्केटिंग मैनेजर के सुसाइड करने का मामला सामने आया है. रविवार को पीएनबी बैंक की मार्केटिंग मैनेजर सुरभि कुमावत ने अपनी जीवन लीला को समाप्त (PNB marketing manager commits suicide) कर लिया. सुरभि के पति शाहिद अली ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस के पहुंचने से पहले ही उसके पति ने शव को फंदे से उतार लिया था.
घटना की सूचना मिलने पर मुहाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. साथ ही शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर शव पीहर पक्ष को सुपुर्द कर दिया है. मुहाना थाना अधिकारी लखन सिंह खटाना के मुताबिक जनवरी 2016 में सुरभि कुमावत ने गलता गेट इलाके के बासबदनपुरा निवासी शाहिद अली से गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में लव मैरिज की थी. शाहिद अली केवल छठवीं पास था और सुरभि बीएससी, एमबीए कर चुकी थी.
पढ़ें- अधूरी प्रेम कहानी के कारण जोधपुर की लेडी रेजिडेंट ने दी अपनी जान
घुटने बिस्तर पर टिके हुए थे- खटाना ने बताया कि सुरभि की वर्ष 2015 में बैंक में नौकरी लगी थी. उसने जून 2022 में मुहाना इलाके में फ्लैट भी खरीदा था और 11 जून को पति और बेटी के साथ फ्लैट में शिफ्ट हो गई थी. सुरभि कुमावत पंजाब नेशनल बैंक में मार्केटिंग मैनेजर के पद पर कार्यरत थी. प्रथम दृष्टया पाया गया कि फंदा लगाते समय सुरभि के घुटने बिस्तर पर टिके हुए थे. मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव पीहर पक्ष को सुपुर्द कर दिया गया. मामले की जांच एसडीएम साउथ लक्ष्मीकांत कटारा कर रहे हैं. मृतक सुरभि बुलेट बाइक खरीदना चाहती थी. कुछ दिन पहले शोरूम पर बाइक देखकर भी आई थी.