जयपुर. आगामी 30 मई कोकेंद्र की मोदी सरकार के 9 साल पूरे हो रहे हैं. ऐसे अब भाजपा चुनावी राज्यों में पकड़ मजबूत करने के लिए पीएम मोदी को मैदान में उतारने जा रही है. जिसका रोडमैप भी तैयार कर लिया गया है. इस माह के आखिर में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं और इस बार पार्टी ने प्रदेश के सेंटर को टारगेट किया है. पीएम आगामी 31 मई को अजमेर में जनसभा को संबोधित करेंगे. उनकी सभा को देखते हुए प्रदेश भाजपा ने भी तैयारियां तेज कर दी है. हालांकि, अजमेर 2018 के चुनाव में भाजपा के गढ़ के रूप में उभरा था. ऐसे में अब पीएम मोदी यहां सभा कर अपने गढ़ को और अधिक मजबूत करने की कोशिश करेंगे. सबसे बड़ी ये है कि मोदी नौ माह में 6वीं बार राजस्थान आ रहे हैं. पार्टी सूत्रों की माने तो आने वाले महीनों में कमोबेश पीएम प्रदेश के सभी जिलों का दौरा कर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने का काम करेंगे. यही वजह है कि जिलेवार रिपोर्ट मांगी गई है.
हर जिले में होगी पीएम की सभा - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर राजस्थान आ रहे हैं. 31 मई को वो अजमेर में जनसभा को संबोधित करेंगे. सबसे बड़ी बात है कि मोदी सरकार के नौ साल इसी माह पूरे हो रहे हैं. ऐसे में मोदी की अजमेर में निर्धारित सभा को काफी अहम माना जा रहा है. पिछले 9 महीने में मोदी 6वीं बार राजस्थान आ रहे हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भाजपा के लिए राजस्थान कितनी अहमियत रखता है. प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में भाजपा केंद्रीय नेतृत्व का पूरी तरह से राजस्थान पर फोकस बना हुआ है.
पीएम बनाएंगे पार्टी के पक्ष में माहौल -पार्टी सूत्रों की माने तो इस बार राजस्थान में भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ेगी. इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि पीएम मोदी की सभाओं के रोड मैप में राजस्थान की कमोबेश सभी जिलों को शामिल किया गया है. सूत्रों की माने तो केंद्रीय नेतृत्व ने सभी जिलों से पीएम मोदी के दौरे संबंधी रिपोर्ट मांगी है. माना जा रहा है कि आने वाले महीनों में सभी जिलों में पीएम जनसभा के जरिए पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने का काम करेंगे.
इसे भी पढ़ें - राजस्थान में तेलंगाना के विधायक टी राजा सिंह के खिलाफ केस दर्ज, भडकाऊ भाषण देने का आरोप
पीएम मोदी ने संभाली कमान -पीएम मोदी के दौरों से यह बात भी साफ हो गई है कि इस बार का चुनाव प्रदेश भाजपा के नेताओं के नेतृत्व में नहीं, बल्कि केंद्रीय नेतृत्व के देखरेख में लड़ा जाएगा. इसकी बड़ी वजह पिछले दिनों प्रदेश भाजपा में खुलकर सामने आई गुटबाजी मानी जा रही है. यही कारण है कि अब पार्टी आलाकमान स्थानीय नेताओं के भरोसे चुनावी मैदान में नहीं उतरना चाहता है. ऐसे में सभी पक्षों को ध्यान में रखते हुए पीएम मोदी की सभाओं के रोडमैप तैयार किए जा रहे हैं. इतना ही नहीं मोदी के साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य केंद्रीय नेताओं के दौरों की तैयारियां भी शुरू हो गई है.