जयपुर.आदिवासी जनजातीय बहुल क्षेत्र के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुर्जर वोट बैंक को साधेंगे. पीएम मोदी 28 जनवरी को श्री देवनारायण भगवान की 1111वीं जयंती पर भीलवाड़ा के आसींद आ सकते (PM Narendra Modi may visit Bhilwara on January 28) हैं. सूत्रों की माने तो भाजपा में प्राथमिक रूप से तैयारी शुरू हो गई है. इस दौरान पीएम मोदी समर्पण निधि अभियान में भी शिरकत करेंगे.
28 जनवरी का बन रहा कार्यक्रम : 28 जनवरी को भगवान श्री देवनारायण की 1111वीं जयंती पर होने वाले कार्यक्रम में पीएम मोदी शिरकत कर सकते हैं. सूत्रों की माने तो बीजेपी मुख्यालय पर हुई बैठक में तय हुआ है कि पार्टी फरवरी में समर्पण निधि अभियान शुरू करेगी. अभियान के जरिए पार्टी फंड के लिए लोगों से सहयोग राशि ली जाएगी. इस साल होने वाले चुनाव को देखते हुए पार्टी फंड जुटाएगी. पिछले साल भी यह अभियान चलाया गया था. उस समय हाईटेक तरीके से डिजिटल ट्रांजेक्शन के जरिए लोगों से पैसा जुटाया गया था. पार्टी की ओर से सभी जिलों के लक्ष्य तय किए जाएंगे. अभियान की तारीख जल्द घोषित की जाएगी.