राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

BJP Mission 2023 : पीएम मोदी का शेखावाटी दौरा संभव, कांग्रेस के गढ़ में भरेंगे हुंकार... - Rajasthan Hindi News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के आखिर में एक बार फिर राजस्थान दौरे पर आ (Rajasthan Assembly Election) सकते हैं. पीएम मोदी सीकर में जनसभा के जरिए कांग्रेस के गढ़ में हुंकार भरेंगे.

PM Narendra Modi Likely to visit Rajasthan
सीकर आ सकते हैं पीएम मोदी

By

Published : May 22, 2023, 6:16 PM IST

जयपुर. विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने राजस्थान पर अपनी नजरें जमा दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर राजस्थान दौरे पर आने वाले हैं. इस बार पीएम शेखावाटी के कांग्रेस के गढ़ में सभा करने जा रहे हैं. सूत्रों की मानें तो इस महीने के आखिरी में 30 या 31 मई को सीकर में बड़ी जनसभा हो सकती है. इस सभा के जरिए पीएम मोदी शेखावाटी में बीजेपी को मजबूत करेंगे.

30 या 31 का बन रहा कार्यक्रम :पार्टी सूत्रों की मानें तो चुनावी साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कमोबेश राजस्थान के हर जिले में दौरा करने वाले हैं. सिरोही के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सीकर में जनसभा का कार्यक्रम हो सकता है. हालांकि, पार्टी की ओर से अभी अधिकारिक घोषणा बाकी है. पार्टी सूत्रों की मानें तो 30 या 31 मई में से किसी एक दिन पीएम मोदी की सभा का कार्यक्रम तय हो सकता है.

पढ़ें. RAJASTHAN SEAT SCAN: त्रिकोण में फंसी सीट है सादुलपुर, 1993 के बाद कोई भी विधायक नहीं हुआ रिपीट

सीकर में बीजेपी शून्य :सीकर जिले में 8 विधानसभा सीटें हैं, जिसमें से बीजेपी के पास एक भी सीट नहीं है. 8 में से 7 सीटें कांग्रेस के पास है, जबकि एक कांग्रेस समर्थित निर्दलीय के पास है. फतेहपुर से कांग्रेस के हाकम अली खान, लक्ष्मणगढ़ से कांग्रेस के गोविंद सिंह डोटासरा, धोद से कांग्रेस के परसराम मोरदिया, सीकर से कांग्रेस के राजेंद्र पारीक, दातारामगढ़ से कांग्रेस के वीरेंद्र सिंह, नीमकाथाना से कांग्रेस के सुरेश मोदी, श्रीमाधोपुर से कांग्रेस के दीपेंद्र सिंह और खंडेला से निर्दलीय महादेव सिंह खंडेला विधायक हैं.

शेखावाटी के हाल :शेखावाटी में 3 जिले माने जाते हैं, जिसमें चूरू, सीकर और झुंझुनू शामिल हैं. इन तीन जिलों में बीजेपी की स्थिति कोई ज्यादा ठीक नहीं है. तीनों जिलों को मिलाकर कुल 21 विधानसभा सीटें हैं. इनमें से भाजपा के पास मात्र 3 सीटें हैं, जबकि कांग्रेस के खाते में 7 सीटें हैं. एक सीट पर निर्दलीय ने कब्जा जमाया है, जिन्होंने भी कांग्रेस सरकार को समर्थन दिया. ऐसे में कुल मिलाकर कांग्रेस यहां 18 विधानसभा सीटों पर काबिज है. जिले के लिहाज से देखें तो सीकर में भाजपा की एक भी सीट नहीं है. इसके अलावा चूरू में कुल 6 विधानसभा सीटें हैं, जिसमें से 4 कांग्रेस के पास हैं और 2 बीजेपी के पास. इसी तरह से झुंझुनू में कुल 7 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें से 6 कांग्रेस के पास हैं और केवल एक बीजेपी के पास है.

पढ़ें. RAJASTHAN SEAT SCAN: विद्याधर नगर सीट पर क्या एक बार फिर मिलेगा 'बाबोसा' के दामाद को मौका या गढ़ में लगेगी 'सेंध'

इस महीने के आखिरी में बन रहा कार्यक्रम :सीकर से सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने ईटीवी भारत से फोन पर बात करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस महीने के आखिर में सीकर का दौरा बन रहा है. अभी तारीख तय नहीं है, लेकिन 30 या 31 मई को कार्यक्रम हो सकता है. सीकर शहर में पीएम मोदी की सभा होगी. कांग्रेस के साढ़े चार साल की कमियों के कारण जनता ने उन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखने का मन बना लिया है. उन्होंने दावा किया कि केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं ने आम जनता को राहत दी है. निश्चित ही पीएम मोदी की सभा से न केवल सीकर बल्कि शेखावाटी में भी बड़ा असर होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details