राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

CM गहलोत का जन्मदिन : PM मोदी, सचिन पायलट और विधानसभा अध्यक्ष सहित राजनीतिक जगत की हस्तियों ने दी बधाई और शुभकामनाएं

सीएम अशोक गहलोत आज को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी, सचिन पायलट, विधानसभा अथ्यक्ष और राज्यपाल सहित कई नेताओं ने ट्वीट कर सीएम गहलोत को जन्मदिन (PM Modi wishes Rajasthan CM) की शुभकामनाएं दी हैं.

PM Modi wishes on Gehlot Birthday
पीएम ने दी अशोक गहलोत को बधाई

By

Published : May 3, 2023, 11:19 AM IST

Updated : May 3, 2023, 11:38 AM IST

जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 3 मई को अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर सीएम गहलोत को जन्मदिन की बधाई दी है. साथ ही उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना भी की. इसके अलावा पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, राज्यपाल कलराज मिश्र, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी सहित अन्य राजनीतिक हस्तियों ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

आदिवासियों के बीच मनाएंगे जन्मदिन : सीएम गहलोत अपने जन्मदिन को बड़े सदगी के साथ आदिवासी समाज के बीच में मनाएंगे. जन्मदिन पर कोई विशेष जश्न या जलसा नहीं हो रहा है. सीएम गहलोत महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण करने के लिए उदयपुर के आदिवासी क्षेत्र में रहेंगे.

पढ़ें. Happy Birthday CM Gehlot : आदिवासियों के बीच सीएम मनाएंगे जन्मदिन, मेवाड़ में इन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

प्रदेश भर में ब्लड डोनेशन कैम्प :मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिन के उपलक्ष में उनके समर्थकों की ओर से प्रदेश भर में ब्लड डोनेशन कैंप लगाए गए हैं. राजधानी जयपुर में भी एक दर्जन से ज्यादा जगह पर ब्लड डोनेशन कैंप लगाए गए हैं. इतना ही नहीं, पिछले 17 दिन से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे मंत्रालयिक कर्मचारियों ने भी विरोध स्वरूप सीएम गहलोत के जन्मदिन पर बुधवार को मानसरोवर स्थित महापड़ाव स्थल पर ब्लड डोनेशन कैंप लगाया है.

आदिवासियों के बीच गहलोत :मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को उदयपुर जिले के दौरे पर रहेंगे. सीएम महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण करते हुए आदिवासियों के बीच में अपना दिनभर गुजारेंगे. गहलोत पिछल 3 दिन से कर्नाटक में विधानसभा चुनाव में प्रचार कर रहे हैं. चुनावी माहौल में सीएम गहलोत के उदयपुर दौरे को चुनावी कार्ड से भी जोड़ कर देखा जा रहा है. गहलोत जन्मदिन के बहाने आदिवासी वोट बैंक को साधने की कोशिश करेंगे. इस क्षेत्र में 2018 में कांग्रेस को कोई बड़ी जीत नहीं मिली थी.

Last Updated : May 3, 2023, 11:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details