जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन को बुधवार को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. वंदे भारत ट्रेन जयपुर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी. अजमेर-दिल्ली कैंट-अजमेर वंदे भारत रेल सेवा का विभिन्न स्टेशनों पर जनप्रतिनिधियों की ओर से स्वागत किया जाएगा. जयपुर जंक्शन पर रेलवे की ओर से वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव समेत रेलवे के अधिकारी और बीजेपी के कई नेता मौजूद रहेंगे.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के मुताबिक रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए अजमेर-दिल्ली कैंट-अजमेर वंदे भारत रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वंदे भारत रेल सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. कार्यक्रम के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जयपुर में मौजूद रहेंगे.
पढे़ं. Rajasthan Vande Bharat: अजमेर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस का टाइम टेबल जारी, 13 को सुबह होगी रवाना
यहां होगा ट्रेन का ठहराव : उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 09617 जयपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत उद्घाटन रेल सेवा जयपुर से सुबह 11 बजे रवाना होकर शाम 4 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी. उद्घाटन स्पेशल रेल सेवा मार्ग में गांधीनगर, जयपुर, बस्सी, दौसा, बांदीकुई, राजगढ़, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी, पटौदी रोड, गढ़ी हरसरू और गुड़गांव स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
कल से होगा नियमित संचालन :अजमेर-दिल्ली कैंट-अजमेर वंदे भारत रेल सेवा का नियमित संचालन 13 अप्रैल से किया जाएगा. गाड़ी संख्या 20977 अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेल सेवा कल से सप्ताह में 6 दिन (बुधवार को छोड़कर) अजमेर से संचालित होगी. अजमेर से सुबह 6:20 बजे रवाना होकर जयपुर 7:50 बजे आगमन और 7:55 बजे प्रस्थान करेगी. इसके बाद अलवर में सुबह 9:35 बजे पहुंचकर 9:37 बजे प्रस्थान करके गुड़गांव सुबह 11:15 बजे आगमन और 11:17 बजे प्रस्थान करके सुबह 11:35 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी.
पढ़ें. पीएम मोदी ही क्यों दिखाते हैं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी
गाड़ी संख्या 20978 दिल्ली कैंट-अजमेर वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेल सेवा 13 अप्रैल से सप्ताह में 6 दिन (बुधवार को छोड़कर) दिल्ली कैंट से शाम 6:40 बजे रवाना होकर गुड़गांव 6.51 बजे आगमन और 6:53 बजे प्रस्थान करेगी. अलवर में रात 8.17 बजे आगमन और 8.19 बजे प्रस्थान करेगी. इसके बाद जयपुर में रात 11.05 बजे आगमन और 11:10 बजे प्रस्थान करके रात 11:55 बजे अजमेर पहुंचेगी. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में 12 वातानुकूलित चेयरकार, 2 वातानुकूलित एग्जीक्यूटिव चेयरकार, 2 ड्राइविंग कार श्रेणी के कोच समेत कुल 16 कोच होंगे.
वंदे भारत एक्सप्रेस से संबंधित प्रतियोगिता का आयोजन : उत्तर-पश्चिम रेलवे और राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ आज जयपुर से किया जा रहा है. इस आयोजन के अंतर्गत रेल प्रशासन की ओर से बच्चों के लिए उत्तर-पश्चिम रेलवे के चारों मंडलों में स्थित विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए वंदे भारत ट्रेन से संबंधित क्विज, ड्राइंग, पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इसमें विजेता रहे 500 से अधिक छात्र -छात्राओं को उद्घाटन स्पेशल वंदे भारत ट्रेन में निःशुल्क यात्रा करने का अवसर दिया गया है.