जयपुर/नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अगस्त को डिस्कवरी चैनल के लोकप्रिय शो 'मैन वर्सेस वाइल्ड' में एडवेंचर की प्रस्तुति देंगे. शो के होस्ट बेयर ग्रिल्स ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी. उन्होने ट्वीट कर कहा कि 180 देशों के लोगों को पीएम नरेंद्र मोदी का अनजाना पक्ष देखने को मिलेगा. क्योंकि उन्होंने पशु संरक्षण और पर्यावरण परिवर्तन के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए भारतीय जंगल में उद्यम किया है.
ट्विटरपर ग्रिल्स ने शो का एक प्रोमो साझा किया जिसमें पीएम मोदी भारत में ग्रिल्स का स्वागत करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान यह भी देखा गया कि वीडियो में ग्रिल्स मोदी से यह कहते हुए दिखाई पड़े रहे हैं कि "आप भारत में सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं. आपको जीवित रखना मेरा कर्तव्य है,".