राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Jaipur Mahakhel Mahotsav: वर्चुअल संबोधन में बोले पीएम मोदी- आप फिट होंगे, तभी सुपरहिट होंगे - Rajasthan hindi news

जयपुर महाखेल महोत्सव के समापन समारोह में रविवार को (Pm Modi on Mahakhel Mahotsav) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वर्चुअली शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि आप फिट होंगे तभी सुपरहिट होंगे. खेल के साथ जीवन में फिट रहना आवश्यक है.

Pm Modi virtually Join Mahakhel Mahotsav
Pm Modi virtually Join Mahakhel Mahotsav

By

Published : Feb 5, 2023, 6:13 PM IST

Updated : Feb 5, 2023, 6:44 PM IST

जयपुर.जयपुर में आयोजित महाखेल महोत्सव का रविवार को समापन हुआ. चित्रकूट स्टेडियम में आयोजित महाखेल के समापन समारोह में पीएम मोदी भी वर्चुअल रूप से शामिल हुए. पीएम मोदी ने अपने वर्चुअल संबोधन में महाखेल महोत्सव में शामिल खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि आप फिट होंगी सभी सुपरहिट होंगे, क्योंकि खेल के साथ जीवन में फिट रहना भी जरूरी है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि युवाओं के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए राजस्थान के खेलों का बड़ा महत्व है. मोदी ने कहा कि मकरसंक्रांति पर राजस्थान में खेले जाने वाले बॉल-डाडा हो या सितोलिया व कबड्डी लंबे समय से प्रचलित हैं. मुझे खुशी है कि जयपुर वासियों ने सांसद भी खिलाड़ी चुना है. इन खेलों में बेटियों की बड़ी संख्या में भागीदारी देखकर मुझे काफी खुशी हुई.

पढ़ें.जयपुर में राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल का आयोजन, 70 हजार से अधिक खिलाड़ी लेंगे भाग

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस बार के बजट में खेल विभाग को 1400 करोड़ों रुपए का बजट मिला है जबकि इस बार अकेले खेलो इंडिया के लिये एक हज़ार करोड़ रुपए का बजट दिया गया है. पहले खिलाड़ियों के आगे बढ़ने में संसाधनों की कमी आती थी लेकिन अब हमारी सरकार ने जिला व स्थानीय खेलों में सुविधाएं बढ़ाई हैं. पीएम मोदी ने कहा कि पैसे की कमी के कारण कोई खिलाड़ी पीछे न रह जाए इस पर भी हमारी सरकार ध्यान दे रही है. उन्होंने खिलाड़ियों औऱ सभी लोगों को संबोधित करते हुए फिटनेस पर जोर दिया. जीवन मे फिट रहना बहुत आवश्यक है.

पढ़ें.ग्रामीण ओलंपिक खेल, मंच पर मंत्री चांदना को मनाते दिखे CM गहलोत

फाइनल मुकाबला चित्रकूट स्टेडियम में खेला गया
जयपुर ग्रामीण से भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की ओर से 15 जनवरी से जयपुर लोकसभा क्षेत्र में महाखेल की शुरुआत की गई थी जिसमें 630 टीमों ने हिस्सा लिया. इसके तहत जयपुर ग्रामीण लोकसभा की कोटपूतली, बानसूर, जमवारामगढ, झोटवाड़ा, विराट नगर, आमेर, शाहपुरा और फुलेरा विधानसभा क्षेत्र के 32 खेल मैदानों पर 512 पुरुषों और 128 महिलाओं की टीमों ने हिस्सा लिया और लगभग 6 हजार से ज्यादा खिलाड़ी शामिल हुए हैं. समापन समारोह में झोटवाड़ा की A व B टीम के बीच कबड्डी का फाइनल मैच हुआ.

महिला और पुरुष टीमों के प्रत्येक विधानसभा में विजेता रहने वाली टीमों को 21,000 रुपये, रनरअप टीमों के लिए 11,000 रुपए, लोकसभा स्तर पर महिला और पुरुष विजेता टीमों को 51,000 रुपए रनरअप टीम को 31000 रुपए से सम्मानित किया गया. इसके साथ ही राजस्थान कबड्डी फेडरेशन की ओर से जयपुर महाखेल के 20 सर्वश्रेष्ठ खिलाडियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वह भविष्य में भारत और राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर सके.

Last Updated : Feb 5, 2023, 6:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details