राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

'विकसित भारत अभियान' की लॉन्चिंग आज, CM भजनलाल बोले- अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को लाभ मिले, इसकी जवाबदेही तय होगी

राजस्थान में शनिवार को पीएम मोदी 'विकसित भारत अभियान' की लॉन्चिंग करेंगे. इस अभियान को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को लाभ मिले, इसकी जवाबदेही तय होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 16, 2023, 9:54 AM IST

'विकसित भारत अभियान' की लॉन्चिंग आज

जयपुर. राजस्थान के जयपुर के महारानी कॉलेज से विकसित भारत अभियान की लॉन्चिंग शनिवार को की जाएगी. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव संबोधन होगा. कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा भी मौजूद रहेंगे. इस विकसित भारत अभियान से आम जन के जुड़ाव के लिए भी अपील जारी की गई है. अभियान को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को लाभ मिले इसकी जवाबदेही तय होगी.

जवाबदेही तय होगी :मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन पर चलते हुए भारत विकासशील से विकसित देश बनने की ओर तेजी से अग्रसर हो रहा है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय के तहत राजस्थान के अंदर विकसित भारत यात्रा के जरिए आम जनता को जनकल्याणकारी योजना का लाभ देने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट अंत्योदय को लेकर पूरे देश में काम किया है, उन योजनाओं का लाभ राजस्थान की जनता को मिलेगी. कोई भी पात्र व्यक्ति इस योजना से वंचित न रहे, इसके लिए भी प्रदेश के अंदर मॉनिटरिंग कमेटी बना दी है, जो प्रतिदिन कितने पात्र लोगों को लाभ की जानकारी रखेगी.

पढ़ें. राजस्थान में एक्टिव हुए सीएम भजनलाल, पेपर लीक के खिलाफ एसआईटी के गठन का फैसला

सीएम भजनलाल ने कहा कि यह काम सिर्फ पेपर वर्क पर नहीं होगा. यह काम जनता के बीच में जाकर होगा, जो भारत संकल्प विकसित यात्रा के माध्यम से किया जाएगा. यात्रा के तहत प्रदेश के सभी पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ मिले उन्हें योजना से जोड़ने काम किया जाएगा, यात्रा के दौरान सरकारी योजना से कोई भी वंचित न रहे इसकी जवाबदेही तय होगी. एक भी पात्र व्यक्ति अगर छूटता है तो उसकी जिम्मेदारी तय की जाएगी, पात्र व्यक्ति किस कारण से छूटा.

ये रहेगा कार्यक्रम :बता दें कि विकसित भारत अभियान की राजस्थान में लॉन्चिंग शनिवार दोपहर 2:15 बजे महारानी कॉलेज जयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. प्रविकसित भारत अभियान के लिए भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों सहित मोर्चों, प्रकोष्ठों और विभिन्न स्तरों पर कार्य विभाजन और जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, जिसमें जयपुर प्रशासनिक जिले के सभी विधायक, विधायक प्रत्याशी, प्रदेश पदाधिकारी सभी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष, प्रदेश प्रकोष्ठ संयोजक, प्रदेश अभियान संयोजक, मन की बात कार्यक्रम के जिला संयोजक, सहित अधिकारियों को अभियान को सफल बनाने का दायित्व सौंपा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details