जयपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जयपुर से चुनावी शंखनाद करेंगे. पीएम मोदी एक तरह से रोड शो के जरिए इस सभा को करने जा रहे हैं. पीएम मोदी दादिया हेलीपैड से मंच तक पंडाल के बीच से ओपन रथ में सवार होकर जाएंगे. इस दौरान केसरिया ड्रेस में मौजूद नारी शक्ति पीएम मोदी पर पुष्पवर्षा करेंगी. इसके साथ ही राजनीति में महिलाओं को 33 फीसदी दिए गए आरक्षण पर उनका आभार भी जताएंगी. बता दें कि इस सभा की पूरी जिम्मेदारी बीजेपी ने नारी शक्ति के हाथ में दी हुई है.
विशेष ओपन रथ तैयार :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करीब 3:00 बजे दादिया अस्थाई हेलीपैड पर पहुंचने का कार्यक्रम है. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ओपन रथ में सवार होकर हेलीपैड से मंच तक पंडाल के बीच से आम जनता का अभिवादन स्वीकार करते हुए जाएंगे. पीएम मोदी के लिए विशेष रूप से ओपन रथ तैयार किया गया है. इस रथ के चारों तरफ पीएम मोदी की तस्वीर है. खास बात है कि रथ को भी पूरी तरीके से भगवा रंग में रंगा गया है. सुरक्षा के लिहाज से भी खास व्यवस्थाएं इस रथ में की गई हैं.