राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

8 जुलाई को बीकानेर आ सकते हैं पीएम मोदी, विकास कार्यों का करेंगे शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर राजस्थान आ रहे हैं. इस बार पीएम मोदी का 8 जुलाई को बीकानेर में दौरा प्रस्तावित है. इस दौरान पीएम मोदी विकास कार्यों का शुभारंभ करने के साथ ही जनसभा को संबोधित करेंगे.

PM Modi may visit Bikaner on 8 July, will in augurate various projects
8 जुलाई को बीकानेर आ सकते हैं पीएम मोदी, विकास कार्यों का करेंगे शुभारंभ

By

Published : Jun 29, 2023, 11:29 PM IST

Updated : Jun 30, 2023, 6:20 AM IST

जयपुर. प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के बीच बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व राजस्थान में लगातार सक्रिय है. एक और जहां जून के इन आखिरी दिनों में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सभा कर चुके हैं. वहीं 30 जून को गृहमंत्री अमित शाह उदयपुर में सभा करने वाले हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक और दौरा राजस्थान में तय हो गया है. पीएम मोदी इस बार बीकानेर संभाग में 8 जुलाई को आ सकते हैं. यहां पर वे अमृतसर-जामनगर सड़क का उद्घाटन करेंगे. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी इस दौरान जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

भारतमाला प्रोजेक्ट का लोकार्पणः बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीकानेर में जामनगर से अमृतसर तक बनाए गए एक्सप्रेस वे ग्रीन कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे. केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के अनुसार इस दौरान पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करने का कार्यक्रम है. आपको बता दें कि भारतमाला प्रोजेक्ट एक बड़ा हिस्सा राजस्थान से गुजर रहा है.

पढ़ें:अमित शाह कल मेवाड़ के दौरे पर, जनजाति समाज के प्रबुद्ध लोगों संग करेंगे बैठक

बीकानेर संभाग का सियासी समीकरणः बीकानेर संभाग का सियासी समीकरण देखें तो यहां पर कांग्रेस मजबूत स्थिति में है. ऐसे में पीएम मोदी बीजेपी में जान फूंकने के साथ जनता को केंद्र की उपलब्धियों के बारे में बताएंगे. बीकानेर संभाग में बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ ये चार जिले आते हैं, जिसमें 24 विधानसभा सीटें हैं. 10 सीटों पर बीजेपी , 11 पर कांग्रेस वहीं दो सीटों पर सीपीएम और एक सीट पर निर्दलीय का कब्ज़ा है.

पढ़ें:BJP Mission Rajasthan:आक्रामक हुआ केंद्रीय नेतृत्व, 28 को राजनाथ, 29 को नड्डा और 30 को अमित शाह मेवाड़ को मथेंगे

विधानसभा सभा के लिहाज से देखें खाजूवाला, बीकानेर पश्चिम, कोलायत कांग्रेस के पास जबकि लूणकरणसर, बीकानेर पूर्व, नोखा बीजेपी के पास जबकि डूंगरगढ़ ब्च्ड के पास. चुरू जिले की बात करें तो चूरू और रतनगढ़ बीजेपी के पास जबकि सुजानगढ़, तारानगर, सादुलपुर, सरदारशहर कांग्रेस के खाते में है. श्रीगंगानगर जिले की बात करें तो श्रीगंगानगर सीट पर निर्दलीय ने जीत हासिल की, जबकि सूरतगढ़, रायसिंहनगर अनूपगढ़ सीट बीजेपी जबकि श्रीकरणपुर, सादुलशहर पर कोंग्रेस का कब्जा है. इसी तरह से हनुमानगढ़ जिले की हनुमानगढ़, नोहर कांग्रेस, वहीं पीलीबंगा, संगरिया बीजेपी जबकि भादरा पर सीपीआई का कब्जा है.

पढ़ें:PM Modi के नाम पर बीजेपी लड़ेगी राजस्थान का चुनाव, नड्डा ने कहा-मोदी को वोट देने से सुरक्षित होगा बच्चों का भविष्य

राजनाथ, नड्डा आ चुके, शाह कल आएंगेः बता दें कि प्रदेश में होने वाले इसी साल के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने राजस्थान को पूरी तरीके से फोकस किया हुआ है. यही वजह है कि लगातार केंद्रीय नेताओं के राजस्थान के दौरे से हो रहे हैं. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जोधपुर और भरतपुर में सभा कर चुके हैं. वही 30 जून को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उदयपुर में जनसभा करने जा रहे हैं.

Last Updated : Jun 30, 2023, 6:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details