राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पीएम मोदी का जयपुर दौरा कल, भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने व्यवस्थाओं को लेकर की अहम बैठक - जयपुर दौरा

PM Modi Jaipur Visit, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की तैयारी भाजपा मुख्यालय में तेज हो गई है. गुरुवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी, जोशी संगठन महामंत्री चंद्रशेखर सहित तमाम पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने व्यवस्थाओं को लेकर अहम बैठक की. इस बीच सुरक्षा चेक करने के लिए एसपीजी की टीम ने भी मौका मुआयना किया.

PM Modi Jaipur Visit
PM Modi Jaipur Visit

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 4, 2024, 1:38 PM IST

सीपी जोशी ने क्या कहा, सुनिए...

जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दो दिन जयपुर दौरे पर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री DG-IG कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए आ रहे हैं. इस बीच वे पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों से भी संवाद करेंगे. पार्टी मुख्यालय पर शाम को 5:00 बजे पीएम मोदी के साथ होने वाली बैठक की तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर सहित तमाम पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने अहम बैठक की और व्यवस्थाओं पर चर्चा की.

पहली बार आ रहे पार्टी कार्यालय : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि यह राजस्थान के लिए गौरव की बात है कि विश्व के सबसे लोकप्रिय भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल अपने व्यस्तम समय में से कुछ समय निकालकर बीजेपी कार्यालय पार्टी के पदाधिकारी और विधायकों से संवाद करने के लिए आ रहे हैं. पीएम मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद यह पहला मौका है जब वह पार्टी कार्यालय आ रहे हैं. पूरे जयपुर को स्वच्छ किया जा रहा है. कार्यकर्ताओं में पीएम मोदी के दौरे को लेकर उत्साह और जोश है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पार्टी कार्यकर्ताओं नेताओं में उत्साह का संचार होगा. हर एक पार्टी के नेता कार्यकर्ता की इच्छा है कि अपने सबसे चाहते और लोकप्रिय नेता से वह मिलें. पार्टी कार्यालय पर पदाधिकारी और विधायकों से मिलेंगे, उसके बाद निश्चित रूप से एक और नया जोश और उत्साह पार्टी के अंदर दिखाई देगा.

पढ़ें :मानवेंद्र सिंह ने दिए बीजेपी में घर वापसी के संकेत, कही ये बड़ी बात

लोकसभा चुनाव को लेकर देंगे मंत्र : बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवनिर्वाचित विधायकों और पार्टी के पदाधिकारी से करीब 2 घंटे तक संवाद करेंगे. इस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा होगी. किस तरह से केंद्र की योजनाओं को लेकर आम जनता तक पहुंचाया जाए, इसको लेकर पीएम मोदी सभी को मंत्र देंगे. सत्ता और संगठन में तालमेल के साथ अंतिम छोर पर बैठे हुए व्यक्ति तक सरकार की योजनाएं पहुंचे, उसको लेकर भी पीएम मोदी निर्देश देंगे.

हालांकि, अभी यह तय नहीं हो पाया है कि पीएम मोदी वन टू वन संवाद करेंगे या अपने संबोधन के जरिए ही विधायक और प्रदेश पदाधिकारी से बात करेंगे, लेकिन यह तय है कि पीएम मोदी के सरकारी प्रोग्राम के बीच संगठन के बने कार्यक्रम के बाद में लोकसभा चुनाव के लिहाज से पार्टी में एक उत्साह का संचार होगा. माना यह भी जा रहा है कि बैठक में 22 जनवरी को अयोध्या मैं होने वाले भव्य कार्यक्रम को लेकर भी पीएम मोदी बात कर सकते हैं. पार्टी की रणनीति है कि 22 जनवरी के बाद से देश भर के ज्यादा से ज्यादा लोगों को अयोध्या लेकर जाया जाए.

एसपीजी ने लिया सुरक्षा का जायजा : बता दें कि जयपुर में 5 से 7 जनवरी तक डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस होने जा रही है. इस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी के अलावा केंद्र गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल सहित सुरक्षा एजेंसियों के उच्च अधिकारी और प्रदेश के सभी डीजी मौजूद रहेंगे. हालांकि, ये कॉन्फ्रेंस झलना स्थित राजस्थान इन्फॉर्मेशन सेंटर में होगी, लेकिन कॉन्फ्रेंस के ठीक एक दिन पहले पीएम मोदी जयपुर आ रहे हैं. पीएम मोदी का शाम 5 बजे जयपुर भाजपा मुख्यालय पर पहुंचने का कार्यक्रम प्रस्तावित है. पार्टी मुख्यालय पर होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक को लेकर सुरक्षा एजेंसी भी चौकस है. इसी कड़ी में भाजपा मुख्यालय एसपीजी ने सुरक्षा का मौका मुआयना किया और इस दौरान रूट का भी जायजा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details