राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

PM Modi Jaipur Visit : पंडाल में जनता के बीच से खुली जीप में अभिवादन करते हुए जाएंगे पीएम मोदी मंच तक, केसरिया मय होगी PM की सभा - Women will take care of PM Rally in jaipur

प्रदेश में बीजेपी की परिवर्तन संकल्प यात्रा के समापन के बाद गुलाबी नगरी जयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महासभा होने जा रही. 25 सितंबर को होने वाली महासभा को ऐतिहासिक होने का दावा कर रही है. महासभा की व्यवस्थाएं नारी शक्ति को सौंपी गई हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 24, 2023, 1:10 PM IST

जयपुर. बीजेपी की प्रदेशभर में निकाली गई परिवर्तन संकल्प यात्रा का समापन 22 सितंबर हो गया है. चारों यात्राओं के समापन के बाद अब जयपुर में एक सामूहिक समापन महासभा होने जा रही है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता और कार्यकर्ताओं को संबोधित करंगे. चुनावी साल में हो रही इस महासभा को कई मायनों में ऐतिहासिक बनाने की कोशिश हो रही है. पहली बार मोदी की सभा की सम्पूर्ण जिम्मा नारी शक्ति के हाथों में दिया गया है, पांडाल से लेकर पार्किंग, मंच से लेकर स्वागत सत्कार का जिम्मा महिलाएं देखेंगी. खास बात है नारी शक्ति केसरिया ड्रेस में होंगी. इसके साथ पीएम मोदी की केसरिया मय इस सभा मे पंडाल में बैठी जनता के बीच से खुली जीप में अभिवादन करते हुए मंच तक जाने का प्रोग्राम बन रहा है.

पीएम मोदी के कार्यक्रमों का जिम्मा महिलाओं को सौंपी गई

ऐतिहासिक होने का दावा : राजस्थानमें इसी साल विधानसभा चुनाव है, चुनाव के बीच जयपुर में करीब साढ़े 4 साल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा होने जा रही है. 25 सितंबर को जयपुर के बाहर रिंग रोड के पास दादिया में पीएम मोदी महासभा होने जा रही है. बीजेपी की परिवर्तन यात्राओं का आधिकारिक समापन पीएम मोदी की महासभा के जरिए करने जा रही है. इसलिए इस सभा को कई मायनों में ऐतिहासिक बनाने का दावा किया जा रहा है. पार्टी की ओर से दावा किया जा रहा है कि सभा में प्रदेश भर से बूथ और शक्ति केंद्र से नेता और कार्यकर्ताओं अपने महबूब नेता को सुनने आएंगे. इसके साथ प्रदेश के हर कोने से आने वाले आमजन भी इस महासभा की साक्षी बनेगी. पार्टी ने करीब 5 लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है. चुनावी माहौल में पिछले 11 महीनों में पीएम मोदी 8 बार राजस्थान का दौरा कर चुके हैं, लेकिन जयपुर में उनकी इस तरह की पहली सभा होने जा रही है. चुनावी माहौल में पीएम मोदी जयपुर की इस धरा से नेताओं और कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह भरेंगे.

महिलाओं को दी गई पीएम मोदी की रैली की जिम्मेदारी

पढ़ें गांधी परिवार को चंद्रयान से चंद्रमा पर भेज दो, सब समस्या खत्म हो जाएगी : हिमंत बिस्वा सरमा

पंडाल में जनता के बीच खुली जीप से जाएंगे मंच तक :दादिया में पीएम मोदी की होने जा रही महासभा की सभी तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है. सभा स्थल के लिए 200 एकड़ से ज्यादा जगह चिन्हित की गई है, सभा स्थल के पास तीन हेलीपैड बनाए गए हैं, जहां पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर उतरेगा. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी हेलीपैड से खुली जीप में पंडाल में बैठी जनता और कार्यकर्ताओं के बीच से अभिवादन करते हुए मंच तक जाएंगे. हेलीपैड से मंच के बीच में कई जगह राजस्थानी संस्कृति और ऐतिहासिक धरोहर को दर्शाती रंगोली बनाई जाएगी. भाजपा नेत्रियों में प्रमुख रूप से प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष रक्षा भंडारी, नगर निगम हैरिटेज महापौर सौम्या गुर्जर, जिला प्रमुख राम चोपड़ा, प्रदेश महामंत्री जय श्री गर्ग, प्रदेश उपाध्यक्ष अपूर्वा पाठक व्यवस्था का दायित्व संभाल रही हैं.

कार्यक्रम स्थल का जायजा लेते हुए प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी

केसरिया मय होगी सभा :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के जरिए इस बार बीजेपी कई तरह के संदेश देने की कोशिश करेगी. खासतौर से सभा को इस बार भगवा मय करने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए सभा में आने वाली पार्टी की महिला नेत्रियों को केसरिया ड्रेस में आने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही नव मतदाता को केसरिया साफा में बुलाया गया है. महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रक्षा भंडारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से राजनीति में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देकर एक बड़ी सौगात दी है, उसी का अभिवादन इस बार महिलाएं जयपुर की धरती पर करेंगी. इस सभा में हजारों की संख्या में मौजूद महिलाएं पीएम मोदी को अपने-अपने तरीके से आभार व्यक्त करेंगी. 1000 से ज्यादा महिलाएं केसरिया साड़ी और केसरिया साफे में मंच के पास वाले ब्लॉक में दिखाई देंगी. इसके साथ पानी व्यवस्था से लेकर पार्किंग और पीएम मोदी के स्वागत से लेकर विदा तक का जिम्मा महिलाएं संभाल रही है. रक्षा भंडारी ने बताया कि पीएम मोदी की सभा की जिम्मेदारियां के लिए 550 से ज्यादा महिला वालंटियर्स संभाल रही हैं. ये सभी केसरिया ड्रेस में होंगी.

पढ़ेंभाजपा का राहुल गांधी पर प्रहार, कहा- सभी जानते हैं उनका हाल, काश! राजस्थान में महिलाओं पर हुए अत्याचार देते कोई बयान

2 बजे सभा स्थल पहुंचेंगे पीएम मोदी :बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने बताया कि 25 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2:00 बजे दादिया स्थित सभा स्थल पहुंचेंगे. सभा स्थल आने पहले पीएम मोदी का धानक्या जाने का कार्यक्रम रहेगा. दरअसल 25 सितंबर को जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती भी है, उनका जन्म जयपुर जिले के धानक्या में हुआ था. ऐसे में सभा स्थल पर आने से पहले पीएम मोदी दोपहर 1 बज कर 30 मिनट पर दीनदयाल उपाध्याय जन्म स्थली पर पहुंच कर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि करेंगे. दादिया पहुंच कर परिवर्तन संकल्प महासभा को संबोधित करेंगे.

मोदी की सभा के मायने :प्रदेश में संभावित दिसंबर में चुनाव होने हैं. ऐसे में चुनाव से लगभग ढाई महीने पहले पीएम मोदी की इस सभा के कई राजनीतिक मायने भी माने जा रहे हैं. पहला तो यह की पूरे कार्यक्रम की जिम्मेदारी महिलाओं को सौंप कर एक महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा संदेश देने की कोशिश होगी. इसके साथ ही यह माना जा रहा है कि पीएम मोदी की सभा के बाद पार्टी के नेताओं को एकजुटता के साथ चुनाव में जुटने का संदेश दिया जाएगा. राजनीति के जानकार मान मान रहे हैं कि अब परिवर्तन संकल्प यात्राओं का समापन भी हो गया है. ऐसे में मोदी की सभा के बाद अक्टूबर के पहले सप्ताह में A और D श्रेणी के टिकटों की घोषणा हो सकती है. इसके साथ ही इस सभा से फिर उसी संदेश को दोहराने की कोशिश होगी कि जिस तरह से परिवर्तन संकल्प यात्राओं में किसी एक चेहरे को तवज्जो देने की जगह सामुहिक चेहरों पर यात्रा निकाली गई.उसी तरह से चुनाव में भी प्रदेश का कोई एक फेस नहीं होगा.

जयपुर में पहली चुनावी सभा :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विधानसभा चुनाव के लिहाज से जयपुर में ये पहली सभा है. इससे पहले 2019 लोकसभा चुनावों के दौरान पीएम मोदी की जयपुर के मानसरोवर में 1 मई 2019 को सभा हुई थी. हालांकि इस साल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के बीच पीएम मोदी की आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में सभा हो चुकी है. जयपुर में अब तक पीएम मोदी कोई सभा नहीं हुई थी, ऐसे में चुनाव से ठीक पहले जयपुर में सभा रही इस सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रदेश भाजपा कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. भीड़ जुटाने जिम्मा जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग को ज्यादा दिया गया है. इसके अलावा हर बूथ से 10 लोगों को सभा में लाने को कहा गया है, प्रदेश में 52 हजार बूथ हैं. ऐसे में पार्टी मान रही है कि ढाई लाख तो बूथ से आने वाले कार्यकर्ता होंगे. इसके अलावा आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में लोग अपने पसंदीदा नेता को सुनने आएंगे.

पढ़ें Rajasthan : वसुंधरा राजे बोलीं - द्रौपदी को बचाने श्रीकृष्ण आए थे, मेरे लिए आएंगी नारी शक्ति, मैं नहीं छोड़ूंगी राजस्थान

11 महीने में 9वीं बार राजस्थान आ रहे मोदी:
पहली बार 30 सितंबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंबा माता के दर्शन करने आए थे. उस समय वह सिरोही जिले के आबूरोड भी आए थे.
दूसरी बार पीएम मोदी 1 नवंबर 2022 को बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम आए थे.
तीसरी बार 8 जनवरी 2023 को मोदी भीलवाड़ा दौरे पर आए थे. गुर्जर समाज के आराध्य देव देवनारायण भगवान की जयंती समारोह में शामिल हुए थे.
चौथी बार 12 फरवरी 2023 को मोदी दौसा जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के उद्घाटन के मौके पर आए थे.
पांचवीं बार 10 मई, 2023 को पीएम मोदी ने नाथद्वारा और आबूरोड में बड़ी सभाओं को संबोधित किया था.
छठी बार 31 मई, 2023 को मोदी ने अजमेर में बीजेपी के महा जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की थी.
सातवीं बार मोदी ने 8 जुलाई को बीकानेर में अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस हाईवे का लोकार्पण और 24,300 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया था.
आठवीं बार 27 जुलाई को पीएम मोदी ने सीकर में जनसभा को संबोधित किया था.
नवीं बार राजधानी जयपुर में 25 सितंबर को परिवर्तन संकल्प महासभा होने जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details