जयपुर.भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन की भारत वापसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी है. साथ ही उन्होंने आईएएफ के इस जवान को होम विंग कमांडर कहकर सम्मान दिया है. उन्होंने कहा है सशस्त्र सीमबल 130 करोड़ देशवासियों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बन गया है.
अभिनंदन की वतन वापसी पर गदगद हुए पीएम मोदी, कहा- स्वागत है 'होम विंग कमांडर' - पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईएएफ के इस जवान को होम विंग कमांडर कहकर सम्मान दिया है. उन्होंने कहा है सशस्त्र सीमबल 130 करोड़ देशवासियों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बन गया है.
दरअसल 1 मार्च को भारत पाक सीमा के करीब भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग 21 में खराबी आ गई थी. जिसके चलते विमान में सवार कमांडर अभिनंदन वर्धमान जब पैरासूट से कूद तो वे पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में जा गिरे. जिस पर पाक सेना ने उन्हें बंदी बना लिया था. जिसके बाद से पाकिस्तान पर अभिनंदन को छोड़ने के लिए लगातार अंतर्राष्ट्रीय दबाव बन रहा था. इसके चलते करीब 60 घंटे बाद आज उन्हें पाकिस्तान ने बाघा बार्डर से भारतीय वायुसेना के आधिकारियों को सुपुर्द कर दिया.
अपने देश के वीर सिपाही कमांडर अभिनंदन के स्वागत में सुबह से ही बाघा बार्डर पर भारतवासियों को तांता लगा था. देर शाम 9 बजकर 21 मिनट पर पाकिस्तान ने अभिनंदन को भारत भेजा. इस खबर से पूरे देश में खुशी की लहर है. वहीं देश के प्रधानमंत्री ने अभिनंदन की भारत वापसी पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि हम अपने होम विंग कमांडर अभिनंदन का स्वागत करते हैं. उनके प्रेरणादायी साहस पर हमें गर्व है. हमारे शस्त्र सेना 130 करोड़ देशवासियों के लिए प्रेरणा है.