राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में 15 जुलाई को चिकित्सक मनाएंगे प्लास्टिक सर्जरी दिवस - जयपुर

जयपुर में राजस्थान एसोसिएशन ऑफ प्लास्टिक सर्जन्स की ओर से 15 जुलाई को प्लास्टिक सर्जन दिवस मनाया जाएगा .इस मौके पर प्लास्टिक सर्जरी से जुड़े इलाज के बारे में आमजन को जागरूक किया जाएगा.

15 जुलाई को प्लास्टिक सर्जन दिवस

By

Published : Jul 14, 2019, 9:37 AM IST

जयपुर .सवाई मानसिंह अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक और प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर आरके जैन ने बताया कि 15 जुलाई को एसोसिएशन की ओर से प्लास्टिक सर्जन दिवस मनाया जा रहा है. जहां मेडिकल क्षेत्र से जुड़े लोगों के साथ आमजन को प्लास्टिक सर्जरी जैसे इलाज के बारे में जानकारी दी जाएगी.

15 जुलाई को प्लास्टिक सर्जन दिवस

डॉक्टर जैन ने बताया कि मौजूदा हालात की बात करें तो लोग प्लास्टिक सर्जरी को सिर्फ एक कॉस्मेटिक सर्जरी से जोड़कर देखते हैं, लेकिन प्लास्टिक सर्जरी एक ऐसा माध्यम है. जिससे शरीर की स्किन से जुड़ी विकृतियों को दूर किया जा सकता है, लेकिन आम लोगों के अंदर इसे लेकर जागरूकता नहीं है. प्लास्टिक सर्जन दिवस के माध्यम से लोगों को इसके बारे में जागरूक किया जाएगा.

वहीं इस दिन जरूरतमंद और गरीब मरीजों की नि:शुल्क प्लास्टिक सर्जरी भी की जाएगी. प्लास्टिक सर्जरी से जुड़े चिकित्सकों का कहना है कि अगर इसके इलाज के बारे में आमजन को जागरूक किया जाए तो प्लास्टिक सर्जरी से जुड़ी भ्रांतियों को दूर किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details