बस्सी (जयपुर). राजधानी के बस्सी उपखंड इलाके में भाजपा के बस्सी मंडल-पश्चिम द्वारा पार्टी के मूल सूत्रधार स्व. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के नेतृत्व में प्रत्येक बूथ में 10 पौधे लगाने का संकल्प लिया गया.
पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन बता दें कि इस कार्यक्रम की शुरुआत राजकीय विद्यालय मानगढ़ खोखावाला में की गई, जहां सर्वप्रथम प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, दौसा सांसद जसकौर मीणा समेत कई नेताओं ने डॉ. मुखर्जी के तस्वीर के आगे दीप प्रज्वलित किया. इसके साथ ही संबोधन के दौरान पूनिया ने डॉ. मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश भी डाला.
पढ़ें-चना खरीद लक्ष्य को बढ़ाने की मांग लेकर किसान दिल्ली रवाना, हाईवे पर लगी ट्रैक्टरों की लंबी लाइन
प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि प्रदेश में करीब 52 हजार बूथ है और प्रत्येक बूथ पर 10 पेड़ लगाने का संकल्प लिया गया है. इसके तहत पूरे राजस्थान में 5 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है. यह संकल्प डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिन पर पर्यावरण को बचाने के लिए लिया गया है. साथ ही प्रधानमंत्री के पर्यावरण के संकल्प को भी इसके जरिए आगे बढ़ाया जाएगा.
वहीं, बस्सी विधानसभा के लोगों ने पूनिया को ज्ञापन सौंपकर हिंगोनिया गौशाला में घायल गायों को लेने की मांग की है. इसके साथ ही दौसा सांसद जसकौर मीणा से मानगढ़ खोखावाला बस स्टैंड पर वैध रोड क्रॉसिंग कट बनाने की मांग की गई, जिस पर सांसद ने आश्वाशन देते हुए कहा पिछले 6 महीने से मैंने इस ओर ध्यान दे रखा है. इस विषय में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी बात हो चुकी है. लेकिन कोरोना के चलते पिछले चार महीनों से मुलाकात नहीं हो पाई है. जल्द से जल्द इस मामले में आमजन को राहत दिलाई जाएगी.