राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चाकसू के डाबिच में पौधारोपण, लगाए गए 186 पौधे - राज्यसभा सांसद राजकुमार वर्मा

जयपुर के अम्बेडकर युवा समिति की ओर से ग्राम डाबिच में पौधारोपण का कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद राजकुमार वर्मा व विशिष्ट अथिति राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त एससी आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष विकेश खोलिया उपस्थित रहे.

jaipur news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, जयपुर न्यूज
पर्यावरण जितना संतुलित रहेगा, उतना ही कोरोना का प्रकोप कम होगा: मुख्य अतिथि

By

Published : Jul 18, 2020, 3:44 PM IST

चाकसू (जयपुर). जिले में अम्बेडकर युवा समिति की ओर से ग्राम डाबिच में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद राजकुमार वर्मा व विशिष्ट अथिति राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त एससी आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष विकेश खोलिया मौजूद रहे.

कार्यक्रम में कार्यकारी सदस्य अम्बेडकर फाउंडेशन नई दिल्ली की ओर से 185 पौधों का कल्प वृक्ष पीपल, बरगद के पौधेरोपण कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस मौके पर अतिथियों का कहना है कि वैश्विक कोरोना महामारी के प्रकोप को कम करने के लिए पर्यावरण संतुलन आवश्यक है.

उन्होंने कहा कि पर्यावरण जितना संतुलित रहेगा, उतना ही कोरोना का प्रकोप कम होगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह लॉकडाउन के दौरान बिना प्रदूषण के प्रकृति खिलखिलाने लगी थी. यदि सभी लोग पर्यावरण संतुलन का ध्यान रखेंगे तो ऐसा ही शुद्ध वातावरण के नजारे स्थायी हो सकते हैं.

उन्होंने आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि पर्यावरण का संरक्षण करके आने वाले कल को संवारा जा सकता है. वहीं अतिथियों का कहना है कि वृक्षारोपण के ऐसे पुनीत कार्यों में सभी संगठनों और संस्थाओं को आगे आना चाहिए और अधिक से अधिक पौधे लगाना चाहिए.

पढ़ें:जयपुर: जिला प्रशासन के अधिकारी ही अब कंटेनमेंट जोन का निर्धारण करेंगे, कलेक्टर ने दिए निर्देश

इस दौरान पौधारोपण कार्यक्रम में सभी आगुन्तकों ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. एस.के. मोहनपुरिया और मुख्य वक्ता डॉ.शंभू दयाल शर्मा ने भी पेड़ पौधों को लगाकर पर्यावरण को सन्तुलन बनाए रखने और उनसे जुड़ी अन्य वनस्पतियों की जानकारी दी.

इस दौरान होटल मैनेजमेंट के पूर्व प्रिंसिपल शेरसिंह, सामाजिक न्याय व मानव गरिमा संस्थान नई दिल्ली के सचिव नवरत्न गुसाईवाल, चाकसू नगरपालिका के पूर्व वाइस चेयरमैन जयकिशन नारोलिया, सामाजिक कार्यकर्ता युवा नेता सीताराम मण्डावरिया आदि कई उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details