जयपुर. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर जयपुर पहुंचे. यहां उन्होंने एमएनआईटी कैंपस में पौधारोपण कर पर्यावरण के प्रति संदेश दिया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार स्मार्ट केंपस बनाने जा रही है और स्कूलों को भी स्मार्ट केंपस के साथ जोड़कर ग्रीन वैली बढ़ाने का अभियान चलाया जाएगा.
साथ ही जावेडकर ने कहा कि नए एचआरडी मंत्री भी स्वच्छता के साथ स्मार्ट केंपस की प्रतिस्पर्धा घोषित करेंगे. इसके लिए पर्यावरण मंत्रालय की ओर से पूरा सहयोग दिया जाएगा. वहीं, पूरे देश में स्कूल, कॉलेज और कैंपस में इस योजना को चलाया जाएगा.
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने MNIT कैंपस में किया पौधारोपण बता दें कि एमएनआईटी केंपस में दस हजार से ज्यादा पेड़ पौधे लगे हुए हैं. वहीं, अब हर साल कैंपस में स्टूडेंट अपने नाम के पेड़-पौधे लगाए जाएंगे. साथ ही 4 साल तक स्टूडेंट अपने लगाए पेड़ की खुद देखरेख करेंगे. जब स्टूडेंट कॉलेज से डिग्री लेने आएंगे, तब अपनी ओर से लगाए पौधे के साथ सेल्फी लेकर जाएंगे. साथ ही एमएनआईटी में 'पानी बचाओ-बिजली बचाओ' का कभी काम चल रहा है. कैंपस में पानी का रीसाइक्लिंग कर मौजूदा पेड़-पौधों को दिया जाएगा.
कैंपस में 1 मेगावाट बिजली सोलर के माध्यम से बनाई जा रही है. अब देशभर में स्टूडेंट के सहयोग से ग्रीन वैली बढ़ाया जाएगा, जिससे लोगों में जागरुकता आएगी.