जयपुर. राजधानी जयपुर में भारतीय जनता पार्टी की सभा और सचिवालय घेराव के दौरान मंगलवार को बड़ी संख्या में लोगों की जेब साफ हो गई. इस दौरान बड़ी बात यह हुई कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के पीएसओ (गनमैन) की सर्विस पिस्टल चोरी हो गई. जब उसे इस बात का एहसास हुआ, तो उसने पिस्टल तलाशने का हरसंभव प्रयास किया. लेकिन जब बात नहीं बनी तो वह अशोक नगर थाने पहुंचा और पिस्टल चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया.
अशोक नगर थाना प्रभारी विक्रम सिंह के अनुसार, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के पीएसओ महेंद्र मीणा ने इस संबंध में थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. इसमें बताया कि वह सीपी जोशी कि सुरक्षा में पीएसओ लगा हुआ है. आज भाजपा कार्यालय के बाहर सभा और प्रदर्शन के दौरान उसकी सर्विस पिस्टल (सरकारी पिस्टल) चोरी हो गई. पीएसओ की पिस्टल चोरी की जानकारी सामने आने के बाद गठित टीमों ने जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले हैं.
पढ़ेंःगायब पिस्टल की मिस्ट्री सुलझी : 5 साल पहले चिड़ावा थाने से हुई थी गायब...अब नाकेबंदी तोड़ भागे आरोपी से बरामद हुई
आलाधिकारी बनाए हुए हैं मामले पर नजर, टीमें गठितःबताया जा रहा है कि सीपी जोशी की सुरक्षा के लिए करीब 15 दिन पहले ही महेंद्र मीणा को तैनात किया गया था. आज उनकी पिस्टल चोरी होने की जानकारी मिलने के बाद से महकमे के आलाधिकारी इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं. पिस्टल चोरी करने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान और गिरफ्तारी को लेकर अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है.
पढ़ेंःस्कूटी सवार महिला ने नहीं छोड़ा पर्स तो बदमाशों ने गिराया नीचे, आईसीयू में भर्ती
पर्स और मोबाइल चोरी की दर्जनभर घटनाएंःभाजपा की सभा और प्रदर्शन के दौरान भीड़ में घुसे असामाजिक तत्वों ने बड़े पैमाने पर लोगों की जेब पर भी हाथ साफ कर दिया. कई लोगों के मोबाइल और पर्स इस दौरान चोरी हुए हैं. इस संबंध में शाम तक दर्जनभर लोगों ने अशोक नगर थाने में शिकायत लेकर पहुंचे हैं. भीड़ में घुसे असामाजिक तत्वों ने कई लोगों के पर्स और मोबाइल चुरा लिए. पुलिस का कहना है कि इस संबंध में जांच जारी है.